रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के हाथों खेल रहे थे. दोनों ने आंदोलन के नाम पर देश को गुमराह किया, और कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन चलाया.
गलत नैरेटिव फैलाने में नहीं हुए सफल
दरअसल दोनों शुरू से कांग्रेस के षड्यंत्र में शामिल थे. दोनों कांग्रेस के ही स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, ताकि सरकार के खिलाफ गलत नैरेटिव फैला सके. और जब ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो हुए तो चेहरे से नकाब उतार कर मैदान में आए हैं. लेकिन जनता इनकी करतूतों को पहचान चुकी है.
"विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के हाथो में खेल रहे थे"
— Arun Sao (@ArunSao3) September 7, 2024
इनका यह आरोप बेबुनियाद और निराधार है, राजनितिक आधार पर इस प्रकार की बयानबाजी कर रही हैं। pic.twitter.com/nF0gZm6QFq
भाजपा सरकार हमेशा न्याय के साथ खड़ी रही
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, भाजपा सरकार में न्याय और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही होती है. भाजपा हमेशा से न्याय के पक्ष में खड़ी होती रही है. इनके आरोप बेबुनियाद और निराधार है. राजनीतिक आधार पर वो बयानबाजी कर रहे थे. अब कांग्रेस के प्रत्याशी बने है, तो इनकी मानसिकता उजागर हुई है.
ये भी पढ़ें- मां बनीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बेटी को दिया जन्म, शनिवार को हॉस्पिटल में हुई थीं एडमिट