फोगाट और पुनिया कांग्रेस के हाथों खेल रहे थे, अब राजनीतिक उद्देश्य हुआ उजागर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के हाथों खेल रहे थे.

    Phogat and Punia were playing into the hands of Congress now political objective exposed Deputy Chief Minister Arun Sao
    फोगाट और पुनिया कांग्रेस के हाथों खेल रहे थे, अब राजनीति उद्देश्य हुआ उजागर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव/Photo- BJP

    रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस के हाथों खेल रहे थे. दोनों ने आंदोलन के नाम पर देश को गुमराह किया, और कांग्रेस प्रायोजित आंदोलन चलाया.

    गलत नैरेटिव फैलाने में नहीं हुए सफल

    दरअसल दोनों शुरू से कांग्रेस के षड्यंत्र में शामिल थे. दोनों कांग्रेस के ही स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, ताकि सरकार के खिलाफ गलत नैरेटिव फैला सके. और जब ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो हुए तो चेहरे से नकाब उतार कर मैदान में आए हैं. लेकिन जनता इनकी करतूतों को पहचान चुकी है.

    भाजपा सरकार हमेशा न्याय के साथ खड़ी रही

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, भाजपा सरकार में न्याय और कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही होती है. भाजपा हमेशा से न्याय के पक्ष में खड़ी होती रही है. इनके आरोप बेबुनियाद और निराधार है. राजनीतिक आधार पर वो बयानबाजी कर रहे थे. अब कांग्रेस के प्रत्याशी बने है, तो इनकी मानसिकता उजागर हुई है. 

    ये भी पढ़ें- मां बनीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बेटी को दिया जन्म, शनिवार को हॉस्पिटल में हुई थीं एडमिट

    भारत