Deepika Padukone Welcomes Baby: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह के फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है. दरअसल जिस घड़ी का बेहद बेसब्री से रणवीर-दिपीका और उनके फैंस कर रहे थे, वो घड़ी आ गई है. अब दीपीका के घर भी किलकारियां गूंजेगी.
बेबी गर्ल को दिया जन्म
दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. हालांकि इस पर फिलहाल रणवीर और दिपीका का आधिकाराकि स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. न ही इसे लेकर कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट उनकी ओर से की गई है. लेकिन दिपीका-रणवीर के फैंस को इस अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है.
सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन
वहीं इससे पहले दीपिका पति रणवीर सिंह के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान दीपिका को ग्रीन साड़ी में देखा गया, वहीं रणवीर कुर्ते-पजामा में नजर आए. इस खास मौके पर दोनों की फैमिलीज भी मौजूद रहीं. दोनों के कई वीडियोज भी सामने आए थे, जिसमें प्रेग्नेंट दीपिका को रणवीर सहारा देते दिखे हैं.
सोशल मीडिया पर साझा की थी तस्वीरें
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ही समय पहले दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. एक्ट्रेस ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 फोटोज शेयर किए. हालांकि इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इस अफवाह पर विराम लगाया जहां उनकी प्रेग्नेंसी को अफवाह बताया जा रहा था.