THE JC SHOW में EXCLUSIVE पंतजलि के MD & Co-Founder आचार्य बालकृष्ण ने की बात, अपने बेसिक-एजुकेशन के बारे में बताया

    पंतजलि के MD & Co-Founder आचार्य बालकृष्ण भारत 24 का कार्यक्रम THE JC SHOW में आए और भारत 24 के सीईओ और एडिटर एंड चीफ डॉ जगदीश चंद्र के सवालों के जवाब दिए. आचार्य बालकृष्ण ने अपने बेसिक-एजुकेशन से लेकर योग तक की बात की और खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए

    Patanjalis MD & Co-Founder Acharya Balkrishna spoke exclusively at THE JC SHOW told about his basic education
    THE JC SHOW में EXCLUSIVE पंतजलि के MD & Co-Founder आचार्य बालकृष्ण ने की बात

    नई दिल्ली: पंतजलि के MD & Co-Founder आचार्य बालकृष्ण भारत 24 का कार्यक्रम THE JC SHOW में आए और भारत 24 के सीईओ और एडिटर एंड चीफ डॉ जगदीश चंद्र के सवालों के जवाब दिए. आचार्य बालकृष्ण ने अपने बेसिक-एजुकेशन से लेकर योग तक की बात की और खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए

    भारत 24 के सीईओ और एडिटर एंड चीफ डॉ जगदीश चंद्र का पहला सवाल- अपका बेसिक-एजुकेशन कब और कहां हुई?

    आचार्य बालकृष्ण का जवाब- हमारा शिक्षा गुरूकुल में गुरू शिष्य परंपरा में हुआ. हमने शास्त्रों को पढ़ा, शास्त्रों मे संस्कृत व्याकरण से लेकर उपनिषद दर्शन वेदों से लेकर के आयुर्वेद का ज्ञान हमारी प्रचीन गुरू परंपरा से प्राप्त किया.

    सवाल- आपकी आयुर्वेद में दिलचस्पी कब बनी?

    जवाब- आयुर्वेद में दिलचस्पी की बहुत दिलच्स्प कहानी है. जब हम व्याकरण और शास्त्रों को पढ़ने के लिए गुरूकुल में थे तब वहां पर आयुर्वेद जगत के एक बहुत बड़े विद्वान थे. उनकी एक ख्याति थी जो औषधी खासकर के जो भस्म के साथ बाकी दवाईयां बनाने की दक्षता थी उनमें बहुत प्रगुण थे. मुझे इसमे रुची होती थी तो कभी-कभी जाकर उनके पास बैठते थे और फिर इतनी रुती हो गई की हम उसी में रम गए.

    सवाल- ऐसा कहा जाता है कि पहाड़ की हर जड़ी-बुटी पर आपका अधिकार है और आपको जानकारी है तो ये कैसे हुआ?

    जवाब- ऐसा तो हम दावा नही कर सकते परंतु एक विचित्र बात बताना चाहता हूं कि मुझे मनुष्य के नाम याद नही रहते हैं लेकिन जिस पहाड़ी पर आप चढ़ा दोगे, जिन पेड़-पौधों को मैं देख लूंगा उसके बारे में 10 वर्षों के बाद भी मतलब किस पहाड़ी पर कौन सा पौधा था, कुछ आकृतियों के आधार पर कुछ नामों के आधार पर ये बता सकता हूं कि वहां पर ये पौधा या इस नाम का पौधा होता है. 

    यह भी पढे़ं : 'राहुल गांधी के साथ मीटिंग नहीं हो पाई थी'- रामविलास पासवान NDA के साथ क्यों गए थे, चिराग ने किया खुलासा

    भारत