भारत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा और संप्रभुता के खिलाफ उठे हर हाथ का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने एक सटीक और प्रभावशाली जवाबी कार्रवाई की है, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. यह ऑपरेशन 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के ठिकाने निशाने पर लिए गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. सबसे अहम बात यह रही कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में शामिल रऊफ अजहर इस ऑपरेशन में मारा गया.
कौन था रऊफ अजहर?
रऊफ अजहर, कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था. उसकी पहचान न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक खतरनाक आतंकवादी के रूप में थी.
1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के कंधार हाईजैक की साजिश रऊफ अजहर ने ही रची थी. यह वही घटना थी, जिसके तहत भारत को मसूद अजहर, उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर जैसे आतंकियों को मजबूरन रिहा करना पड़ा था. यह ऑपरेशन उस समय भारत की सुरक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा था.
आतंकी गतिविधियों में रऊफ की भूमिका
रऊफ अजहर ने वर्षों तक जैश-ए-मोहम्मद की कमान संभाली, खासकर तब जब मसूद अजहर बीमारी के कारण संगठन से दूर रहा. इस दौरान रऊफ ने कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया, जिनमें शामिल हैं:
2001 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा और संसद पर हमला
2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला
2019 का पुलवामा हमला, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हुए
इसके अलावा वह 2014 से 2019 तक पाकिस्तान और PoJK में कई आतंकी प्रशिक्षण शिविरों की निगरानी कर रहा था.
आपको बता दें कि रऊफ अजहर को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया हुआ था. उस पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन वह पाकिस्तान में सेना और ISI की शह पर खुलेआम घूमता रहा. भारत ने कई बार उसे सौंपने की मांग की, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा इसे नजरअंदाज किया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कल रात भारत के इन 15 सैन्य ठिकानों को बनाया था निशाना, सेना ने पूरी तरह किया फेल