विनेश फोगाट ने फाइनल्स में बनाई जगह, रचा इतिहास, सिल्वर के बाद अब गोल्ड मेडल लाने की तैयारी

    भारत की दिग्गज खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पैरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेल के फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है. आपको बता दें विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई है.

    विनेश फोगाट ने फाइनल्स में बनाई जगह, रचा इतिहास, सिल्वर के बाद अब गोल्ड मेडल लाने की तैयारी
    विनेश फोगाट ने फाइनल्स में बनाई जगह, रचा इतिहास, सिल्वर के बाद अब गोल्ड मेडल लाने की तैयारीः फोटो- ANI

    Paris Olympics 2024:

    नई दिल्लीः भारत की दिग्गज खिलाड़ी विनेश फोगाट ने पैरिस में खेले जा रहे ओलंपिक खेल के फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है. आपको बता दें विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई है.

    देश की पहली महिला बनी विनेश फोगाट

    बता दें कि इस शानदार जीत के साथ उन्होंने देश की पहली महिला के फाइनल में पहुंचने वाली जगह को भी कायम किया है. विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से मात दी. इस बाउट का पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा, जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा. हालांकि इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर दूसरे पीरियड की शुरुआत में विनेश ने लगातार 2-2 पॉइंटस की बटोरे और आखिर में 5-0 की बढ़त हासिल कर ली. क्यूबा की रेसलर वापसी नहीं कर पाई और विनेश ने बाउट अपने नाम कर ली.

    शुरुआत हुई शानदार

    पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए चौथा पदक पक्का करने के बाद उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर उनका समर्थन किया. विनेश ने मुकाबले के शुरुआती मिनटों में आक्रामक रुख अपनाया. लेकिन क्यूबा की पहलवान ने अपने रक्षात्मक रुख के साथ मजबूती से मुकाबला किया और विनेश को कोई अंक नहीं लेने दिया. गुज़मान लोपेज़ को निष्क्रियता चेतावनी दी गई और उनके पास एक अंक हासिल करने के लिए तीस सेकंड का समय था. विनेश ने उसे ज़्यादा मौके नहीं दिए और सेमीफ़ाइनल बाउट में पहला पॉइंट हासिल किया.

    2 बार जीत चुकी है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप

    आपको बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर भी विनेश फोगाट ने कई हिताब जीते हैं. उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला बड़ा इंटरनेशनल खिताब जीता था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो 3 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल, एक एशियन गेम्स का गोल्ड, 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल, एक गोल्ड और 3 सिल्वर समेत एशियन चैंपियनशिप में 8 मेडल जीत चुकी हैं.

    यह भी पढ़े: नीरज चोपड़ा के पिता सतीश ने पेरिस ओलंपिक में अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन पर कहा- 'दिवाली जैसा माहौल है'

    भारत