'हमारे पास 130 परमाणु हथियार..', पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने दी गीदड़भभकी

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. बता दें कि भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐलान किया, जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. इस निलंबन के बाद पाकिस्तानी हुक्मरान की रातों की नींद उड़ी हुई है.

    Pakistan's Railway Minister Hanif Abbasi threat and said we have kept 130 nuclear bombs only for India
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. बता दें कि भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐलान किया, जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. इस निलंबन के बाद पाकिस्तानी हुक्मरान की रातों की नींद उड़ी हुई है. भारत के एक्शन से पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. वहीं कुछ पाकिस्तानी नेता भारत को गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को धमकी दी है. रावलपिंडी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनीफ अब्बासी ने कहा, 'अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे.'

    'हमारे पास सबसे शक्तिशाली परमाणु बम'

    प्रेस कांफ्रेंस में कड़े तेवर दिखाते हुए हनीफ अब्बासी ने कहा, 'हमारी सभी मिसाइलों का रुख अब भारत की ओर है, अगर भारत ने किसी तरह का कोई दुस्साहस करने का फैसला किया तो उसे इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.' हनीफ अब्बासी ने कहा कि 'हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है और हमने अपने गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सि​र्फ भारत के लिए रखे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमने कूटनीतिक प्रयासों के साथ-साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है. पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, दरअसल भारत के रडार पर सिंधु जल संधि है.'

    हनीफ ने कहा, 'पाकिस्तान रेलवे अपनी सेना की मदद के लिए हर वक्त तैयार खड़ा है.' बता दें कि हनीफ से पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाले लश्कर के आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी बता दिया था. 

    बिलावल भुट्टो ने भी दी थी गीदड़भभकी

    पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी इसी मुद्दे पर भारत को गीदड़भभकी दी थी. उन्होंने भारत को चेतावनी दी थी कि अगर सिंधु नदी का पानी रोका गया, तो "सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून बहेगा." 

    भारत का खौफ खा रहे पाकिस्तान के नेता-अधिकारी

    बता दें कि पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेता और सैन्य अधिकारी अपने परिवारों को सुरक्षित ठिकानों की तलाश में विदेश भेज रहे हैं. बिलावल भुट्टो जरदारी का परिवार भी देश छोड़कर कनाडा पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल की बहनें बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो 27 अप्रैल, 2025 की सुबह एक निजी विमान से पाकिस्तान छोड़कर कनाडा रवाना हो गईं. इससे पहले पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का परिवार भी कुछ दिन पहले पाकिस्तान छोड़कर ब्रिटेन और न्यू जर्सी रवाना हो चुका है. खबरें हैं कि कई उच्च सेना अधिकारियों ने भी इसी तरह अपने परिवारों को चुपचाप विदेश भेजना शुरू कर दिया है.

    ये भी पढ़ें: युद्ध हुआ तो पाकिस्तान के ये 10 शहर होंगे नेस्तनाबूद, मच जाएगी हाहाकार