Rahat Fateh Ali Khan ने शिष्य को बुरी तरह चप्पलों से पीटा, फिर दी ऐसी सफाई; सुनकर चकरा जाएगा आपका माथा

    Rahat Fateh Ali Khan ने शिष्य को बुरी तरह चप्पलों से पीटा, फिर दी ऐसी सफाई; सुनकर चकरा जाएगा आपका माथा

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: पाकिस्तानी गायक उस्ताद राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक शख्स की चप्पल से पीटाई करते हुए देखा जा सकता है. उस्ताद उस शख्स की टीशर्ट पकड़कर उसे जमीन पर जबरदस्ती बैठा देते हैं और फिर लगातारचप्पल से उसकी पीठ और सिर पर मारते हैं.  फिर पूछते हैं, 'कहां है बॉटल?' वीडियो में शख्स को इतनी बुरी तरह से पीटा जा रहा है कि अब हर तरफ पाकिस्तानी सिंगर की आलोचना हो रही है. 

    वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई

    वीडियो वायरल होने के बाद उस्ताद राहत फतेह अली खान ने इस पर सफाई भी दी है. उन्होंने कहा- 'वीडियो में जो शख्स हैं वो उनके शादिर्ग (शिष्य) हैं. एक उस्ताद और शादिर्ग का रिश्ता ऐसा ही होता है. जब वो अच्छा काम करते हैं हम उसे प्यार देते हैं लेकिन अगर बुरा काम करते हैं तो पनिशमेंट भी मिलती है.' उन्होंने कहा कि शख्स के पिता भी वहां मौजूद थे और वो उनकी हां में हां मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये एकपवित्र पानी की बोतल खोने के कारण  हुआ.

    शिष्य ने किया सपोर्ट

    वहीं, जिस शख्स की राहत फतेह अली खान ने पीटाई की वह भी उनका सपोर्ट करता नजर आया. उसने कहा कि 'यह घटना पवित्र पानी की बोतल खोने के कारण हुई.  शिष्य ने स्पष्ट किया है कि राहत फतेह अली खान के इरादे दुर्भावनापूर्ण नहीं थे.' शिष्य ने कहा- 'वह मेरे पिता की तरह हैं. वह हमसे बहुत प्यार करते हैं. जिसने भी यह वीडियो फैलाया वह मेरे उस्ताद को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.'