जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में गुस्से का माहौल है. आम जन से लेकर प्रशासन तक, हर कोई पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाने की मांग कर रहा है. इसी माहौल के बीच, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, फवाद खान की बहुचर्चित फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज़ पर स्थगन लगा दिया गया है.
फिल्म जो नहीं पहुंच पाई पर्दे तक
इस फिल्म के जरिए फवाद खान लंबे समय बाद भारतीय सिनेमाघरों में वापसी करने जा रहे थे. निर्देशक आर्ती एस बागदी की इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर, रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा और परमीत सेठी जैसे बड़े कलाकार भी जुड़े थे. फिल्म की रिलीज़ 9 मई 2025 को निर्धारित थी, लेकिन आतंकी घटना के बाद उत्पन्न माहौल को देखते हुए इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ता आक्रोश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और उसके कलाकारों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पहले ही फिल्म का विरोध कर चुकी थी और महाराष्ट्र में इसे रिलीज़ न करने की चेतावनी दी थी. अब केंद्र सरकार के इस निर्णय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आतंक के समर्थन को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यूट्यूब से भी हटाए गए गाने
फिल्म के प्रमोशन के तहत पहले ही ‘अंग्रेज़ी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ जैसे गाने यूट्यूब पर रिलीज़ किए गए थे. लेकिन अब इन गानों को भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया है. हालांकि, प्रोडक्शन हाउस A Richer Lens Entertainment के यूट्यूब चैनल पर अभी भी फिल्म का अनाउंसमेंट और एक गाने का टीज़र उपलब्ध है. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म का म्यूज़िक लॉन्च भारत में नहीं, बल्कि यूएई में आयोजित किया गया था. इस कदम को भी कई लोगों ने विरोध का कारण बताया था.
यह भी पढ़े: 'आप सिर्फ नंगा-नूंगा ही लेते हो', पैपराजी पर भड़कीं नेहा भसीन; कह डाली ये बात