PAK ने ऑपरेशन बुन्यान उल मर्सोस का किया ऐलान, जानें शहबाज सरकार ने कहां से चुराया ये नाम?

    Pakistan Operation Bunyan ul Marsoos: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए निर्णायक "ऑपरेशन सिंदूर" की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने अब "ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस" नामक अभियान की शुरुआत की है.

    Pakistan Operation Bunyan ul Marsoos against india operation sindoor
    Image Source: Social Media

    Pakistan Operation Bunyan ul Marsoos: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए निर्णायक "ऑपरेशन सिंदूर" की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने अब "ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस" नामक अभियान की शुरुआत की है. यह नाम कुरान की एक आयत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है “एक ठोस और अटूट दीवार.” पाकिस्तान ने इसे अपनी सैन्य एकजुटता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक प्रतीकात्मक जवाबी कदम बताया है.

    पाक का दावा: 12 भारतीय शहरों पर ताबड़तोड़ हमला

    पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस के तहत शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत के नई दिल्ली, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट और जालंधर समेत 12 से अधिक शहरों पर हमले किए. हालांकि भारत सरकार की ओर से इस दावे की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    सीजफायर उल्लंघन और ड्रोन हमले

    इससे पहले शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए करीब 30 भारतीय इलाकों में ड्रोन के ज़रिए हमले करने की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया. इस बार पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिससे फिरोजपुर में एक घर में आग लग गई और तीन नागरिक घायल हो गए.

    पाक के तीन एयरबेसों पर भारत की जवाबी कार्रवाई का दावा

    पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारत ने रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, शोरकोट के रफीकी एयरबेस और मुरीद एयरबेस पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. हालांकि इनमें से अधिकांश मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने नोटम (NOTAM) जारी कर अपने हवाई क्षेत्र को सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया.

    ऑपरेशन बुनयान उल मर्सूस का संदेश

    पाकिस्तानी मीडिया और सेना इस अभियान को भारत के कथित ‘आक्रामक रवैये’ का जवाब बता रहे हैं. ‘बुनयान उल मर्सूस’ एकजुटता, अनुशासन और सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान अपने सैन्यबल की मजबूती का संदेश देने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के दावे और जवाबी कार्रवाइयों से क्षेत्रीय तनाव और अधिक बढ़ सकता है. भारत की ओर से अब तक इन घटनाओं पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन सैन्य सतर्कता और सीमाई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के एक अफसर की मौत, जम्मू-कश्मीर के सीएम ने जताया दुख