पाकिस्तान ने तोड़ दिया सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में फिर ड्रोन हमले और गोलीबारी

    पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शांति की भाषा उससे नहीं बोली जा सकती. भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटे के भीषण संघर्ष के बाद शनिवार शाम 5 बजे जब युद्धविराम की घोषणा हुई, तो उम्मीद की जा रही थी कि इलाके में हालात सामान्य होंगे. लेकिन सिर्फ 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया और सीमा पार से गोलियों और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी.

    Pakistan broke the ceasefire drone attacks and firing again in Jammu and Kashmir
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शांति की भाषा उससे नहीं बोली जा सकती. भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटे के भीषण संघर्ष के बाद शनिवार शाम 5 बजे जब युद्धविराम की घोषणा हुई, तो उम्मीद की जा रही थी कि इलाके में हालात सामान्य होंगे. लेकिन सिर्फ 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया और सीमा पार से गोलियों और ड्रोन हमलों की बौछार कर दी.

    पाकिस्तान ने दिखाई औकात

    अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की है. बारामूला में ड्रोन के ज़रिए हमला हुआ, जिससे विस्फोट से दहशत फैल गई. पलनवाला सेक्टर भी गोलाबारी की चपेट में आया गया. पोकरण (राजस्थान) में पाकिस्तानी ड्रोन लगातार भेजे जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने ढेर कर दिया. अमृतसर, फिरोजपुर, श्रीनगर समेत कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किया गया ताकि सामरिक ठिकानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

    पाकिस्तान की यह हरकत ना सिर्फ युद्धविराम की भावना को ध्वस्त करती है, बल्कि उसकी अंतरराष्ट्रीय साख को भी गिराती है. अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान फिर बेनकाब हुआ है.