भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान, बैन किए 16 भारतीय यूट्यूब चैनल

    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी इसका असर साफ़ देखा जा रहा है. हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किए जाने के जवाब में, पाकिस्तान ने भी बड़ा कदम उठाते हुए भारत के 16 यूट्यूब चैनल और 32 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    pakistan ban 16 indian Youtube channel Opreation War
    Meta AI

    भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी इसका असर साफ़ देखा जा रहा है. हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किए जाने के जवाब में, पाकिस्तान ने भी बड़ा कदम उठाते हुए भारत के 16 यूट्यूब चैनल और 32 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) के अनुसार, यह निर्णय देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑनलाइन सूचनाओं के नियंत्रण के तहत लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉक की गई सामग्री को "भारत समर्थित दुष्प्रचार" और पाकिस्तान के हितों के खिलाफ बताया गया है.

    भारतीय यूट्यूब चैनल बैन कर क्या बोला PTA?

    पीटीए का कहना है कि वह अपने नागरिकों को सुरक्षित और भरोसेमंद इंटरनेट माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के तहत ऑनलाइन कंटेंट की निगरानी बढ़ा दी गई है, और भविष्य में भी किसी भी प्रकार की भ्रामक या राष्ट्रविरोधी जानकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

    भारत ने भी लगाया था प्रतिबंध

    इससे पहले, भारत ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनलों जैसे कि डॉन न्यूज, जियो न्यूज, एआरवाई और समा टीवी पर प्रतिबंध लगाया था. इन चैनलों पर आरोप था कि वे भारत के खिलाफ झूठी और भड़काऊ जानकारी फैला रहे हैं.

    दोनों देशों के इस डिजिटल कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि अब सूचना युद्ध भी राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम हिस्सा बन चुका है. सोशल मीडिया और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स अब सिर्फ मनोरंजन के साधन नहीं, बल्कि रणनीतिक उपकरण के तौर पर देखे जा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: वॉर सायरन की गूंज, चारों तरफ छाया अंधेरा.. देश के 244 शहरों में हुई एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल