नई दिल्ली : विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट के खिलाफ बुधवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही के दौरान भी जमकर नारेबाजी की गई.
विपक्ष विरोधी कुर्सी बचाओ बजट मुर्दाबाद
बता दें कि विपक्ष विरोधी कुर्सी बचाओ बजट मुर्दा बाद" के नारे लगाते हुए इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद भवन में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें दावा किया गया कि बजट "भेदभावपूर्ण" प्रकृति का है.
इस दौरान प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद डोला सेन विरोध प्रदर्शन में भाग लेते देखे गए.
LIVE | लोकसभा में बजट पर चर्चा के बीच विपक्ष का हंगामा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 24, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#BudgetSession2024 #Budget2024 #Parliament #LokSabha #RajyaSabha #Bharat24Digital@ombirlakota @KirenRijiju @BJP4India @PMOIndia @Sakshijournalis pic.twitter.com/sOW33BQg6M
हम विरोध करेंगे और फिर देखेंगे
कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह एक धोखेबाज़ बजट है और यह अन्याय है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह बजट की सामान्य चर्चा में भाग लेंगे, खड़गे ने कहा, "हम विरोध करेंगे और फिर देखेंगे. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) की बैठक हुई थी.
अधिकांश राज्यों के साथ हुआ भेदभाव
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "इस साल के केंद्रीय बजट ने बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया है. उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है. इसलिए इसका विरोध कैसे किया जाए, इस पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि सरकार ने "भाजपा का बजट" पेश किया है.
यह भी पढ़े: बजट पर शैलेट होटल्स लिमिटेड के MD संजय सेठी ने कहा जैसा हम चाहते थे वैसा है बजट