'पहले एक फिर तीन ड्रोन आए और हुआ धमाका...', Operation सिंदूर से सहमे पाकिस्तानी लोग; सुनाया आंखों देखा हाल

    Operation Sindoor: पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने संकल्प और सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक कदम उठाया.

    Operation Sindoor four drone attack while we sleeping witness told about situation
    Image Source: Social Media

    Operation Sindoor: पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने संकल्प और सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक कदम उठाया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने मिलकर पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के अड्डों पर सटीक हवाई हमले किए. यह कार्रवाई केवल बदले की नहीं, बल्कि भारत की आतंक के खिलाफ ‘नो टॉलरेंस’ नीति की सशक्त अभिव्यक्ति थी.

    ड्रोन की गड़गड़ाहट से कांपा पाकिस्तान, चश्मदीद ने सुनाई आंखों देखी

    इस ऑपरेशन के दौरान रात के अंधेरे में जब पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइलें बरसीं, तो स्थानीय लोग सहम उठे. एक पाकिस्तानी चश्मदीद ने Reuters को बताया, "रात करीब 12:45 बजे हम सो रहे थे. पहले एक ड्रोन आया, फिर तीन और... फिर एक के बाद एक धमाके हुए, मस्जिदें और इमारतें ध्वस्त हो गईं. सब कुछ खत्म हो गया." ये हमले इतने सटीक थे कि आतंकियों के अड्डे मलबे में तब्दील हो गए.

    सिर्फ 25 मिनट में 90 आतंकवादी ढेर

    सैन्य सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर महज 25 मिनट चला, लेकिन इसका असर पाकिस्तान की आतंकी संरचना पर भारी पड़ा. जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे संगठनों से जुड़े करीब 90 आतंकियों को खत्म कर दिया गया. नौ में से चार ठिकाने पाकिस्तान के भीतर थे और पांच PoK में. भारतीय सेना ने एयर-टू-सरफेस मिसाइलों का प्रयोग करते हुए अत्याधुनिक हथियारों से इन हमलों को अंजाम दिया. सैन्य खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना, ISI और स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के तत्व भी इन आतंकी ढांचों को समर्थन दे रहे थे, जिन्हें इस ऑपरेशन में गंभीर नुकसान पहुंचा.

    सीमा पर तनाव, लेकिन भारत पूरी तरह सतर्क

    हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी की गई, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को निर्देश दिया कि सीमा से सटे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस ऑपरेशन को "युद्ध की कार्रवाई" बताया और भारत को "जवाब" देने की धमकी दी है. हालांकि भारत की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह हमला आत्मरक्षा और आतंकवाद के सफाए के उद्देश्य से किया गया है.

    यह भी पढ़ें: '...धर्मो रक्षति रक्षितः', Operation सिंदूर के बाद यह श्लोक कर रहा ट्रेंड, क्या आप जानते हैं इसका मतलब?