Whatsapp Preview feature
whatsapp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए शानदार अपडेट के साथ वापस आई है. अब तक कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कई अपडेट्स पेश किए हैं. यह फीचर्स यूजर्स को भी काफी पसंद भी आ रहे हैं. वहीं अब कंपनी ने एक बड़ा बदलाव किया है. जिसकी जानकारी आज हम आपको देने आए हैं.
शेयर किया स्क्रीनशॉट
कंपनी पर निरंतर नजर बनाए रखने वाली कंपनी Wabetainfo की ओर से यह जानकी साझा की गई है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट भी पेश किया है. इस स्क्रीनशॉट में फीचर की जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं क्या है नया फीचर
प्रीव्यू कर पाएंगे स्टेट्स
कंपनी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार आपको ठीक राइट साइड पर एक ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन में थंबनेल का ऑप्शन मिलेगा. इस थंबनेत में स्टेट्स के जरिए यूजर स्टेट्स को प्रीव्यू फीचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह फीचर व्हाट्सऐप चैनल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डेवलप किया गया है.
जल्द होगा स्टेबल वर्जन भी रोलआउट
इस समय कंपनी ने जिस फीचर को पेश किया है. उसके कारण कई यूजर्स को वर्टिकल लुक दिखाता था. इसे स्टेबल करने के लिए कंपनी एक स्टेबल वर्जन भी लेकर के आएगी. जिसमें यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ एक थंबनेल भी देख पाएंगे. यह पहले से काफी बेहतर लगने वाला है. वहीं अब तक कंपनी चैनल्स से लेकर चैट लॉक तक कई शानदार फीचर्स को लॉन्च कर चुकी है.
यह भी पढ़े: Redmi 13 5G 15 जुलाई को होगा भारत में लॉन्च, बजट कीमत में मिलेगे शानदार फीचर्स