भारत में जल्द लागू हो सकता है गैजेट्स के टाइप C चार्जर पर 'एक देश, एक चार्जर' का नियम, पैसों की होगी काफी बचत

    One Nation One Charger: भारत देश में भी जल्द ही कॉमन चार्जिंग पोर्ट नियम को लागू किया जा सकता है. इस पर सरकार फिलहाल विचार कर रही है. दरअसल यूरोपीय यूनियन  की तरह भारत देश में भी जल्द ही स्मार्टफोन्स को लेकर एक ऐसा कानून लागू हो सकता है.

    भारत में जल्द लागू हो सकता है एक देश एक चार्जर यह नया नियम, पैसों की होगी काफी बचत
    भारत में जल्द लागू हो सकता है एक देश एक चार्जर यह नया नियम- Photo: Social Media

    One Nation One Charger/नई दिल्ली:

    भारत देश में भी जल्द ही कॉमन चार्जिंग पोर्ट नियम को लागू किया जा सकता है. इस पर सरकार फिलहाल विचार कर रही है. दरअसल यूरोपीय यूनियन  की तरह भारत देश में भी जल्द ही स्मार्टफोन्स को लेकर एक ऐसा कानून लागू हो सकता है. जिसके बाद मार्केट में एक ही पोर्ट के चार्जर उपलब्ध होंगे.

    एक देश एक चार्जर

    भारत सरकार एक देश एक चार्जर वाले कानून को जल्द ही पेश कर सकती है. ऐसे में अगर यह कानून लागू किया जाता है तो सभी स्मार्टफोन्स, टैबलेट में आपको एक ही चार्जिंग पोर्ट दिखाई देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार Type- C पोर्ट को कॉमन बना सकती है.

    ऐपल ने भी किया बदलाव

    ऐपल कंपनी ने भी इसी नियम के चलते अपने सभी फोन्स के पोर्ट को टाइप सी में कन्वर्ट किया है. ऐसे में संभव है कि इस साल के अंत तक सरकार इसपर कोई फैसला सुना सकती है.

    सभी गैजेट्स में मिलेगा एक ही पोर्ट

    बता दें कि इस कानून के लागू होने के बाद सभी गैजेट्स जैसे, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप भी इसमें शामिल है. लैपटॉप में भी टाइप सी पोर्ट अनिवार्य किया जा सकता है. हालांकि लैपटॉप्स के लिए यह नियम साल 2026 तक लागू किया जा सकता है. लेकिन साल 2025 तक इस नियम को स्मार्टफोन्स के लिए लागू किए जाने की उम्मीद है.

    अब अलग से चार्जर खरीदने का झंझट होगा खत्म

    इस नियम के लागू होने के बाद आपको अलग से चार्जर को खरीदना नहीं पड़ेगा. इसके कई फायदे भी हो सकते हैं. जैसे कि आप एक ही चार्जर के साथ कई डिवाइस को चार्ज कर पाएंगे. यानी एक तरह से पैसों की बचत भी होगी. कई बार मार्केट से गलत चार्जर भी मिलते हैं. जिसका प्रभाव हमारे डिवाइस पर भी पड़ता है. इससे यह समस्या भी हल होने वाली है.

    यह भी पढ़े: गिरेगा तो भी नहीं टूटेगा Realme C61 स्मार्टफोन, आर्मरशेल प्रोटेक्शन से लैस, कल होगा मार्केट में लॉन्च

    भारत