अयोध्या (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर चल रही खुदाई पर कटाक्ष करने के बाद, उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने उनसे पूछा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने खुदाई क्यों नहीं करवाई.
यादव पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि वे अपने मुस्लिम वोटों को सुरक्षित करने के लिए इस तरह के "निराधार" बयान दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी और अफगान सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर संघर्ष- 8 अफगानी मारे गए, PM शहबाज शरीफ ने की ये मांग
राजभर ने कहा- अखिलेश मुस्लिम वोट बैंक के लिए दे रहे बयान
राजभर ने कहा, "वो अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. वो इस तरह के बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसक न जाए. अगर उन्हें इस बारे में पता था, तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए खुदाई क्यों नहीं करवाई?... समाजवादी पार्टी को सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए, वो कोई काम नहीं करते और यहां (एनडीए) वो वोट नहीं मांग रहे और काम भी कर रहे हैं."
इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रहे खुदाई के काम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि राज्य के मुख्यमंत्री के आवास की नीचे भी शिवलिंग मिल सकता है.
यादव ने कहा, "चूंकि खुदाई काम काम चल रहा है, इसलिए मेरा मानना है कि मुख्यमंत्री के आवास में भी शिवलिंग है... हमें विश्वास है कि वहां शिवलिंग है." उन्होंने कहा कि इस तरह की खोजों को कथित तौर पर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए बहुत नाटकीय बनाया जा रहा है."
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी को इसकी खुदाई के लिए तैयार रहना चाहिए... मीडिया को पहले जाना चाहिए और उसके बाद हम शामिल होंगे."
महाकुंभ की व्यवस्था को अखिलेश यादव ने बताया अधूरा
आगामी कुंभ मेले के बारे में यादव ने इस आयोजन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को स्वीकार किया, लेकिन व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई.
उन्होंने सवाल किया, "कुंभ का समापन उत्साह के साथ होना चाहिए. और अगर सरकार कोई मदद चाहती है, तो हमारी पार्टी के सदस्य मदद करने के लिए तैयार हैं. लेकिन हमने जो व्यवस्थाएं देखी हैं, हमने पाया है कि कुछ काम लंबित हैं. वे सिर्फ 13 दिनों में यह सब कैसे पूरा करेंगे?"
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल ने अब 'पुजारी, ग्रंथी सम्मान योजना' का ऐलान किया- इसे न रोकने की अपील की, कही ये बात