Green Field link Expressway: उत्तर प्रदेश की सड़क कनेक्टिविटी को नया आयाम देने जा रही है एक और बड़ी योजना. जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ने जा रहा है. इसके लिए 74.3 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो न केवल ट्रैफिक को सुगम बनाएगा बल्कि दिल्ली–एनसीआर से लेकर पूर्वांचल तक की कनेक्टिविटी को भी रफ्तार देगा.
नोएडा फिल्म सिटी से बुलंदशहर तक बिछेगी नई सड़क
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के कुल 56 गांवों से होकर किया जाएगा. योजना के अनुसार, यह बुलंदशहर के सियाना से शुरू होगा और नोएडा सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास जाकर यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा नोएडा फिल्म सिटी से जोड़ा जाएगा, जिससे मनोरंजन उद्योग और लॉजिस्टिक्स सेक्टर दोनों को बढ़ावा मिलेगा. पहले इस परियोजना की लंबाई 83 किलोमीटर थी, लेकिन रूट के नए एलाइंमेंट के बाद यह घटकर 74.3 किलोमीटर हो गई है, जिससे लगभग 8.7 किलोमीटर की बचत हुई है.
एक्सप्रेसवे की संरचना और विशेषताएं
4000 करोड़ की लागत, भूमि अधिग्रहण शुरू
परियोजना की कुल लागत करीब 4000 करोड़ रुपये होगी. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने इसके लिए जमीन की मार्किंग शुरू कर दी है. भूमि अधिग्रहण से पहले यूपीडा ने उस क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है और आदेश दिया है कि यदि किसी भी तरह की अवैध लेन-देन होती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
एयरपोर्ट से औद्योगिक सेक्टरों की सीधी कनेक्टिविटी
इस लिंक एक्सप्रेसवे के पूरा होते ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे आपस में सुचारु रूप से जुड़ जाएंगे. इससे यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे और कार्गो ट्रांसपोर्ट में भी गति आएगी. विशेष रूप से, यमुना सिटी के सेक्टर-28, 29, 32 और 34 जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी बन जाएगी, जिससे वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
मेरठ से प्रयागराज तक एक ही रास्ता
यह लिंक एक्सप्रेसवे मेरठ से लेकर प्रयागराज तक के सफर को सरल और तेज बना देगा. यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने से यातायात का बड़ा हिस्सा अब शहरों के बीच से नहीं, इस एक्सप्रेसवे से गुजरेगा, जिससे ट्रैफिक का दबाव भी घटेगा.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील के साथ साइबर ठगी, 9 दिनों तक रखा डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ा दिए 3.29 करोड़