अब इंस्टाग्राम पर होगी क्रिएटर्स की कमाई, आ रहा है Subscription Stories Teaser फीचर

    Instagram Update: मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए शानदार फीचर लेकर के आई है.जिसकी मदद से क्रिएटर्स आसानी से पैसा कमा सकते हैं. कैसे? आइए जानते हैं.

    अब इंस्टाग्राम पर होगी क्रिएटर्स की कमाई, आ रहा है Subscription Stories Teaser फीचर
    Instagram Update: Photo: Social Media

    Instagram Update:

    अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो बेशक सबसे पॉप्यूल ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो जरुर करते ही होंगे. कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए ऐप में बदलाव पेश करती रहती है. नए फीचर्स का इस्तेमाल कर यूजर्स की सुविधा में इजाफा होता है. ऐसा ही एक नया फीचर कंपनी एक बार फिर से ऐप में जोड़ा है. जिसकी जानकारी आज हम इस लेख के जरिए आपके साथ साझा करने आए हैं.

    इंस्टाग्राम पर देना होंगे पैसे?

    दरअसल कंपनी ने अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. इसी से संबंधित फीचर पर कंपनी काम कर रही है. यह फीचर क्रिएटर्स के लिए काफी शानदार साबित होने वाला है. यानी अगर आप रील्स बनाते हैं, और उसे अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हैं, तो आपके फॉलोवर्स आपको सपोर्ट करने के लिए पैसों का भुगतान कर सकते हैं. यानी स्बस्क्रिप्शन फीचर ऐप में जोड़ा जा रहा है.

    यह है फीचर का नाम

    इस अपकमिंग फीचर को आप सभी Subscription Stories Teaser के नाम से जान सकते हैं. इसका मतलव है आप क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा. इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि यदि आप अपनी स्टोरीज को किसी क्लोज व्यक्ति को ही दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए Close Friends नाम का फीचर पेश किया गया है.

    ऐसे में अगर आप स्टोरी डालते हुए फोटो या फिर वीडियो को ऑनली क्लोज फ्रेंड्स पर सिलेक्ट करते हैं तो वह सिर्फ उन्हें ही दिखाई देता है. ऐसा ही यह फीचर काम करने वाला है. यदि आप पेड कंटेंट को देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्रिएटर्स को सब्सक्राइब करना होगा. इसके लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि शुल्क कितना होगा फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.

    यह भी पढ़े: Redmi ला रहा स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन, 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ कई खूबियों से होगा लैस

    भारत