PM मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी नीति आयोग की बैठक, विकसित भारत पर होगी चर्चा

    Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में आपको बता दें कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी.

    PM मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी नीति आयोग की बैठक, विकसित भारत पर होगी चर्चा
    PM मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में होगी नीति आयोग की बैठक- Photo Credit: ANI

    Niti Aayog Meeting:

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में आपको बता दें कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों को मुख्यमंत्री से भी प्रधानमंत्री बातचीत करने वाले हैं. हालांकि कुछ राज्यों के सीएम ने इस बैठक में आने से इंकारप कर दिया है.

    2047 तक विकसित देश बनाने पर होगी चर्चा

    इस बैठक में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने को लेकर चर्चा होने वाली हैं. इस संबंध में आधिकारिक बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि देश 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. भारत 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल करेगा.

    बैठक में आने से कर दिया गया इंकार

    बता दें कि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आने से इंकार कर दिया गया है. इनमें तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल के मुख्यमंत्री शामिल हैं. हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल होने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने पुष्टी करते हुए कहा है कि वो भी इस बैठक में शामिल होने वाले हैं.  वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होने के बाद विपक्ष द्वारा बजट में हुए भेदभाव के मुद्दे को उठाने वाली है.

    हेमंत सोरेन होंगे शामिल

    दिल्ली में होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुईं सीएम ममता बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझसे बैठक से सात दिन पहले अपना लिखित भाषण भेजने के लिए कहा गया था, जो मैंने भेज दिया.  यह केंद्रीय बजट पेश होने से पहले की बात है. इसी दौरान ममता ने कहा कि हेमंत सोरेन भी बैठक में मौजूद रहेंगे.  हम उनकी (जो मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं होंगे) ओर से बोलेंगे जो वहां मौजूद नहीं होंगे.

    यह भी पढ़े: यूपी पुलिस और पीएसी में अग्निवीरों को मिलेगी अहमियत: सीएम योगी

    भारत