बेंगलुरु: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को हाई-प्रोफाइल केस बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. NIA के चार्जशीट में ISIS की साजिश का खुलासा हुआ है.
अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हमले की थी साजिश
एनआईए चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन एक बड़े हमले की साजिश रची गई थी. बेंगलुरु में बीजेपी ऑफिस में उसी दिन हमले की तैयारी हो रही थी. एनआईए ने चार्जशीट में बताया कि आरोपी कई धमाकों की साजिश रच रहे थे.
4 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
एनआईए ने सोमवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में रमेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की. एनआईए के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ के रूप में की गई है. इन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूए (पी) ए), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम (पीडीपीपी) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है.
NIA Chargesheets 4 in Rameshwaram Cafe Blast Case pic.twitter.com/H8dBPMwdsx
— NIA India (@NIA_India) September 9, 2024
एनआईए ने 3 मार्च को मामले की जांच शुरू
चारों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. दरअसल 1 मार्च को बेंगलुरु के आईटीपीएल स्थित रमेश्वरम कैफे, ब्रुकफील्ड में हुए आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए थे और होटल की संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था. एनआईए ने 3 मार्च को इस मामले की जांच शुरू की थी. एजेंसी ने अलग-अलग राज्य पुलिस फोर्स और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कई तकनीकी और फील्ड जांच की.
ये भी पढ़ें- निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST परिषद की बैठक शुरू, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर मिल सकती है राहत