रेल से सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने सामान की मात्रा पर खास ध्यान देना होगा. भारतीय रेलवे ने तय किया है कि विमान यात्राओं की तरह अब ट्रेनों में भी सामान की सीमा तय होगी, और उस सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में इसकी शुरुआत की जा रही है. योजना के तहत प्रमुख स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज वेटिंग मशीनें लगाई जाएंगी, जिनके जरिए यात्रियों के बैग और अन्य सामान का वजन किया जाएगा.
सामान तय सीमा से ज्यादा तो भरना होगा चार्ज या देना होगा जुर्माना
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि कोई यात्री निर्धारित सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करता है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क पहले से बुकिंग के जरिए चुकाना होगा. यदि यात्री ने पहले से चार्ज नहीं चुकाया और जांच के दौरान सामान तय सीमा से ज्यादा पाया गया, तो उस पर सीधा जुर्माना लगाया जाएगा, जो कि सामान्य शुल्क से कहीं अधिक होगा.
किन-किन स्टेशनों पर लागू होगी यह व्यवस्था?
इस नई प्रणाली को पहले चरण में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जाएगा. इनमें शामिल हैं:
सिर्फ वजन ही नहीं, साइज भी देखा जाएगा
प्रयागराज मंडल के सीनियर डिप्टी कमर्शियल मैनेजर (DCM) हिमांशु शुक्ला के अनुसार, अगर कोई यात्री बहुत बड़ा सामान लेकर आता है, भले ही उसका वजन तय सीमा के भीतर हो, तो भी अधिक जगह घेरने के कारण उसे शुल्क या जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. यह व्यवस्था विशेष रूप से यात्रियों की सुविधा और कोच में जगह के प्रबंधन को ध्यान में रखकर लागू की जा रही है.
किस श्रेणी में कितना सामान ले जाना मान्य होगा?
रेलवे ने सभी कोच श्रेणियों के लिए अलग-अलग सामान की सीमा तय की है. फर्स्ट एसी: 70 किलो, सेकंड एसी: 50 किलो, थर्ड एसी और स्लीपर: 40 किलो, जनरल और सेकंड सिटिंग: 35 किलो, इन सीमाओं के अंतर्गत ही यात्री बिना अतिरिक्त शुल्क के सामान ले जा सकेंगे.
रेलवे का पक्ष नियम सभी के लिए समान
रेलवे का कहना है कि यह कदम सुरक्षा, सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखकर उठाया गया है. यह नियम हर यात्री पर समान रूप से लागू होगा और किसी भी यात्री को इसमें छूट नहीं दी जाएगी. यदि किसी को अधिक सामान लेकर यात्रा करनी है, तो वह पहले से चार्ज देकर बुकिंग कर सकता है, जिससे सफर के दौरान कोई रुकावट न हो.
यह भी पढ़ें: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पीएम मोदी से खास मुलाकात, जानें क्या हुई दोनों के बीच बात, देखें वीडियो