अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़ के बीच हुआ विवाद- रैपर मिलिंद गाबा ने कसा तंज, जानें क्या है मामला

    सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में जज नेहा कक्कड़ और गेस्ट के बीच बहस हुई. इसका एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहा है. वहीं इसपर रैपर मिलिंद गाबा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा कक्कड़ के बीच हुआ विवाद- रैपर मिलिंद गाबा ने कसा तंज, जानें क्या है मामला
    Neha Kakkar and Abhijeet Bhattacharya controversy- Photo: Social Media

    Neha Kakkar or Abhijeet Bhattacharya controversy 

    इन दिनों सोशल मीडिया पर दो सिंगर्स के बीच बहस छिड़ी हुई है. दरअसल हम बात कर रहे हैं. अभिजीत भट्टाचार्य और नेहा ककड़ की. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ही सिंगर्स अपनी-अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन अब इस मामले में रैपर मिलिंद गाबा ने भी प्रतीक्रिया दी है.

    यह वायरल वीडियो इस समय टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे शो सुपरस्टार सिंगर 3 का है. जिसमें अभिजित भट्टाचार्य शो में गेस्ट को रूप में आते हैं. इस दौरान वह जजमेंट देने के दौरान कहते हैं कि कोई भी पैसा दिया और शादी में गाने लगे, इसमें औकात कम हो जाती है. सिंगर ने आगे कहा कि मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं कि मैं नहीं गाउंगा. और दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें ऐसा करने पर मजबूर नहीं कर सकती है. इस पर नेहा कक्कड़ भी अपनी प्रतिक्रिया रखती हैं और अभिजित को टोकती हैं.

    कोई काम नहीं होता छोटा

    नेहा को वीडियो में कहते हुए देखा जा सकता है कि 'सर, कोई काम बड़ा छोटा नहीं होता. हालांकि शो के दौरान दोनों ही अपनी-अपनी राय रख रहे होते हैं. दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच तीखी नोक झोंक दिखाई दे रही है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by MusicMG (@millindgaba)

    मिलिंद गाबा ने किया रिएक्ट

    फेमस रैपर और म्यूजिक कंपोजर मिलिंद गाबा ने इस शो के वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए अभिजित भट्टाचार्य पर तंज कसा है. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंगर की कुछ पुरानी वीडियो को शेयर किया है. जिनमें वह शादी में गाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकिक वीडियो काफी पुराना है. कहा जा सकता है कि वीडियो सिंगर के जवानी के समय का है. इसी के साथ मिलिंद कैप्शन में लिखते हैं कि  'कोई दादा-दादी, चाचा-चाची आपको बता नहीं सकते और न ही आपकी औकात फिक्स कर सकते हैं. नेहा कक्कड़ को बिग रिस्पेक्ट.

    यह भी पढ़े: Elvish Yadav Quit Youtube: ‘मेरा आखिरी व्लॉग’, क्या सच में एल्विश यादव ने छोड़ दी व्लॉगिंग?

    भारत