Elvish Yadav Quit Youtube
कभी व्लॉग तो कभी विवाद. फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव इस समय काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं. इसके पीछे का कारण उनके यूट्यूब पर अपलोड हुआ लेटेस्ट व्लॉग है. एक व्लॉग ने उनके फैंस में हलचल काफी तेज कर दी है. दरअसल यूट्यूबर एल्विश यादव व्लॉगिंग करना छोड़ रहे हैं! ऐसा हम नहीं ऐसा उन्होंने खुद अपने व्लॉग के टाइटल में दिया है, कि My Last Vlog. इस टाइटल को देखने के बाद से ही उनके फैंस में काफी हलचल तेज हो गई है.
क्या सच में Rao साहब का यह आखिरी व्लॉग था?
यूट्यूब पर अपलोड हुए व्लॉग और उसके टाइटल को देखने के बाद किसी के मन भी यह सवाल आना लाजमी है कि क्या आखिर सच में एल्विश यादव व्लॉगिंग से नाता छोड़ रहे हैं. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है यह बिल्कुल भी सच नहीं है. फिर सच क्या है? आइए हम आपको बताते हैं.
क्यों डाला ऐसा टाइटल ?
एल्विश यादव ने अपने व्लॉग को ऐसा टाइटल दिया कि उनके फैंस के बीच टेंशन का माहौल पैदा हो गया. अब ऐसे में क्या सच है और क्या झूठ यह किसी को भी नहीं मालूम है. बता दें कि यूट्यूबर ने व्लॉग में अपनी सर्जरी के बारे में जानकारी दी है. जिसके कारण वह कुछ समय से व्यॉगिंग से ब्रेक ले रहे हैं. सर्जरी के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के लिए उन्होंने अपने फैंस से भी प्रार्थना करने के लिए कहा है.
फॉसोवर्स में बढ़ी टेंशन
यूट्यूबर एल्विश यादव के इस समय उनके निजी चैनल पर 8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ऐसे में उनके इस एक वीडियो के अपलोड होने के बाद से ही फैंस में टेंशन का माहौल बन गया. इसी के साथ फैंस ने गूगल पर इस बात की सच्चाई का पता लगाना भी शुरु किया. अगर आपने भी वीडियो के टाइटल को देखा और आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो बता दें कि ऐसा नहीं है. केवल सर्जरी के लिए ही उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया है. कुछ समय के बाद वह फिर से अपनी व्लॉगिंग को कंटिन्यू रखने वाले हैं.
फोटी की शेयर
दरअसल किसी समस्या के कारण उन्हें इलाज करवाना पड़ रहा है. हालांकि किस समस्या के कारण इसका खुलासा यूट्यूबर ने नहीं किया है. वहीं एल्विश यादव ने सच्चाई बताते हुए अपने सोशल मीडिया पर अस्पताल में बैठे हुए उन्होंने खुद की तस्वीर को साझा किया है. जिसमें उन्हें अस्पताल वाली ड्रेस में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े: Sunny Leone trendy fashion dress : स्प्लिट्सविला X5 से देखें अभिनेत्री-उद्यमी के टॉप 4 लुक