नायब सैनी लगातार दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री, अनिल विज समेत 13 विधायक ले रहे मंत्री पद की शपथ

    हरियाणा में नायब सैनी आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हो रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचें.

    Nayab Saini became the Chief Minister of Haryana for the second consecutive time 13 MLAs took oath as ministers
    नायब सैनी लगातार दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री, 13 विधायकों ने लिया मंत्री पद की शपथ

    पंचकूला (हरियाणा): हरियाणा में नायब सैनी आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में हो रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. समारोह के बाद, दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ में एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक भी होगी.

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत कई बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

    पीएम मोदी चंडीगढ़ में एनडीए की बैठक को संबोधित करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के आगामी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही चंडीगढ़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक को संबोधित करेंगे.

    नायब सैनी को 16 अक्टूबर को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. इसके लिए पंचकूला के भाजपा कार्यालय पंचकमल में मीटिंग रखी गई थी. इसमें केंद्रीय नेतृत्व से ऑब्जर्वर के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद थे.

    शपथ ग्रहण के बाद सीएम सैनी ने जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास और नवनिर्माण को गतिमान रखने वाले जनादेश के लिए सर्वप्रथम 2.80 करोड़ अपने परिवारजनों का हार्दिक आभार. पूर्ण बहुमत की तीसरी बार भाजपा सरकार पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ सुशासन,समानता और गरीब कल्याण के लिए काम करेगी."

     

    बेदी ने सैनी का नाम लिया और अनिल विज ने समर्थन किया

    प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने नायब सैनी के नाम की पर्ची दी. बेदी ने सैनी का नाम लिया और विधायक अनिल विज ने उसका समर्थन किया. अमित शाह ने नायब सैनी के विधायक दल नेता चुने जाने की घोषणा की. इसके बाद शाह और सैनी राजभवन गए, जहां गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से सरकार बनाने का दावा पेश किया.

    पिछले सप्ताह घोषित परिणामों के अनुसार 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीटें जीती और कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं.

    ये भी पढ़ें- AAP महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव नहीं लड़ेगी, INDIA गठबंधन के वोटों के बंटने से रोकेगी : सूत्र

    भारत