Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता की हदें पार करते हुए तीन निर्दोष ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना बीजापुर के पेद्दाकोरमा (नयापारा) गांव में हुई, जहां शाम के समय नक्सलियों ने तीन लोगों को पकड़कर रस्सी से गला घोंट दिया.
दहशत फैलाने की साजिश
पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना ग्रामीणों में डर और दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है. नक्सलियों ने सुनियोजित तरीके से ग्रामीणों को निशाना बनाया ताकि आम जनता और सुरक्षा बलों में भय का माहौल पैदा हो सके. पुलिस की टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली, घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है.
नक्सल विरोधी अभियान से बौखलाए माओवादी
गौरतलब है कि बीते दिनों इसी जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन और सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसी दबाव के चलते नक्सली बौखलाहट में इस तरह की घिनौनी हरकतें कर रहे हैं.
इलाके में अलर्ट, सर्च ऑपरेशन तेज
तीनों ग्रामीणों की हत्या के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने संभावित नक्सली ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. प्रशासनिक स्तर पर इस नृशंस वारदात की निंदा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: डैम के सामने उतारे चप्पल-कपड़े, फिर 12 दिन के लिए हो गया गायब, युवक ने क्यों रचा खुद की मौत का नाटक?