छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म होगा और शांति होगी, 31 नक्सलियों के मारे जाने पर बोले सीएम विष्णुदेव साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने शनिवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में दो दिवसीय ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि छत्तीसगढ़ में 'नक्सलवाद ख़त्म होगा और शांति स्थापित होगी'.

    Naxalism will end in Chhattisgarh and there will be peace CM Vishnudev Sai said after the killing of 31 Naxalites
    छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म होगा और शांति होगी, 31 नक्सलियों के मारे जाने पर बोले सीएम विष्णुदेव साय/Photo- ANI

    रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने शनिवार को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में दो दिवसीय ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि छत्तीसगढ़ में 'नक्सलवाद ख़त्म होगा और शांति स्थापित होगी'.

    एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी सेनाओं को बड़ी सफलता मिली है. 31 नक्सली मारे गए हैं और इस बार हमारे जवानों ने 29 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसलिए हम अपने जवानों को बधाई देते हैं, उनके साहस को सलाम करते हैं और निश्चित रूप से एक दिन यहां नक्सलवाद खत्म हो जाएगा और छत्तीसगढ़ में शांति स्थापित हो जाएगी."

    नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड क्षेत्र में 31 नक्सली मारे गए

    यह नक्सलियों पर एक बड़ी कार्रवाई के बाद हुआ, जिसमें दो दिवसीय ऑपरेशन में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड क्षेत्र में 31 नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि बैठक के लिए एक साथ आए 40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया.

    जंगल में नक्सलियों को घेरने के बाद जमकर हुई गोलाबारी

    पुलिस के अनुसार, जंगल में नक्सलियों को घेरने के बाद सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई.

    दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया, "हमें 40-50 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जो एक बैठक के लिए जुटे थे. हमने डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीमों के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया. जब हमारी टीमों ने 4 अक्टूबर को नक्सलियों को घेर लिया, तो भारी गोलीबारी हुई... 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही कई तरह के स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं... यह हमारी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है... सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद फोर्स वापस लौट रही है... इलाका मुश्किल था, खासकर बारिश की वजह से."

    यह इलाका नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता है- डीआईजी

    ऑपरेशन और इलाके के बारे में बताते हुए डीआईजी कमलोचन कश्यप ने कहा, "यह इलाका सभी नक्सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता है. सीनियर नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने पर चार दिन पहले इस ऑपरेशन की योजना बनाई गई थी. 31 नक्सली मारे गए हैं और भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. कंपनी 6 मुख्य रूप से इस क्षेत्र में सक्रिय है और उनकी संख्या 100-150 है."

    इलाके में आगे भी सर्च ऑपरेशन जारी है. आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने कहा, "कल नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अब तक 31 शव और भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. तलाशी अभियान पूरा होने के बाद, हम डेटा अपडेट करेंगे."

    ये भी पढ़ें- वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए नहीं जा रहे हैं, इस्लामाबाद यात्रा पर बोले एस जयशंकर

    भारत