क्या खतरे में अर्चना की कुर्सी? सिद्धू की वापसी पर उठ रहे सवाल; शो में आया नया ट्विस्ट

    The Kapil Sharma Show: कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर गूंजने वाली है ठहाकों की वो आवाज, जिसकी लोग सालों से वापसी का इंतजार कर रहे थे. पूर्व क्रिकेटर और मशहूर टीवी पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आ रहे हैं.

    Navjot Singh Sidhu Comback in The kapil Sharma Show
    Image Source: ANI

    The Kapil Sharma Show: कॉमेडी की दुनिया में एक बार फिर गूंजने वाली है ठहाकों की वो आवाज, जिसकी लोग सालों से वापसी का इंतजार कर रहे थे. पूर्व क्रिकेटर और मशहूर टीवी पर्सनालिटी नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 3 के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. सिद्धू ने खुद इस वापसी को 'घर लौटने' जैसा बताया है और अपने फैंस के समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया कहा है.

    नेटफ्लिक्स पर होगी सिद्धू की धमाकेदार वापसी
    9 जून को शो के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि नवजोत सिंह सिद्धू 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन का हिस्सा होंगे. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "एक कुर्सी पाजी के लिए भी रखिए, क्योंकि इस बार फिर हंसी का कारवां बढ़ने वाला है. नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी के साथ शो का नया सीजन 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा."

    अर्चना पूरन सिंह के साथ नजर आएंगे सिद्धू
    दिलचस्प बात यह है कि इस सीजन में सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह दोनों साथ नजर आएंगे. आपको याद होगा कि 2019 में जब सिद्धू शो से बाहर हुए थे, तो उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली थी. अब पहली बार दोनों साथ बैठकर दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे.

    सिद्धू ने कहा- 'यह मेरे लिए घर वापसी है'
    नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "इस शो में वापस आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर अपने घर लौट आया हूं. फैंस के प्यार और समर्थन ने मुझे यहां दोबारा पहुंचा दिया है. मुझे खुशी है कि नेटफ्लिक्स ने इस परिवार को फिर से एक मंच पर लाने में सफलता पाई है. एक मुस्कान अनमोल होती है और यही हमारी असली दौलत है."

    कपिल शर्मा भी हैं बेहद उत्साहित
    शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सिद्धू पाजी की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमने वादा किया था कि हर 'फनीवार' हमारा परिवार और बड़ा होगा. इस बार सिद्धू पाजी की एंट्री से मस्ती और हंसी का डोज तीन गुना हो जाएगा. मैं अर्चना जी के साथ सभी मजेदार लम्हों को फिर से जीने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं."

    पुराने चेहरे भी करेंगे वापसी


    इस बार भी शो में पुराने और पसंदीदा कलाकार जैसे सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा नजर आएंगे. इनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त केमिस्ट्री शो में ताजा जान डाल देगी. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन 21 जून से हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. फैंस के लिए ये शो एक बार फिर पुरानी यादें ताजा करने का शानदार मौका बनने वाला है.

    यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में बढ़ता है एलर्जी का खतरा, इन लोगों को होता है ज्यादा रिस्क, जानें लक्षण और बचाव के उपाय