Haryana: धर्मधरा कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल ने किया नामांकन, CM सैनी ने की लोगों से दिल्ली भेजने की अपील

    हरियाणा के धर्मधरा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी नेता नवीन जिंदल ने नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से उनको दिल्ली भेजने की अपील की.

    Naveen Jindal filed nomination
    Naveen Jindal / twitter

    Naveen Jindal filed nomination

    चंडीगढ़:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती दो फेज के लिए वोटिंग प्रकिया समाप्त हो गई है. अब तक 190 संसदीय सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई है. 10 संसदीय सीटों वाले हरियाणा (Haryana) राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी यहां पर काफी सक्रिय है. भाजपा (BJP) ने यहां पर सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. इसी बीच धर्मधरा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी नवीन जिंदल ने नामांकन किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब संह सैनी (Nayab Singh Saini) ने लोगों से उनको दिल्ली भेजने की अपील की. 

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा, “धर्मधरा कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल जी की नामांकन जनसभा में सम्मिलित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता के भाव के साथ धन्यवाद व्यक्त करता हूं. नवीन जिंदल जी के हाथ में कमल थाम कर आप इन्हें दिल्ली भेजेंगे तो मोदी जी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिलेगा. आपका सहयोग और स्नेह ही मेरी असली शक्ति है, विश्वास है आत्मबल है.” 


    अंबाला लोकसभा से बंतो कटारिया का नामांकन 

    बता दें इससे एक दिन पहले यानी 1 मई को अंबाला लोकसभा सीट से बंतो कटारिया ने नामांकन किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बोला था कि इस क्षेत्र की जनता पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का बराबर स्नेह और आर्शीवाद मिलता रहा है.

    25 मई को हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोटिंग 

    गौरतलब है हरियाणा (Haryana) में सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, दरअसल छठे चरण का चुनाव जो कि 25 मई को होने वाला है. देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का दौर चल रहा है. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे फेज की मतगणना 26 अप्रैल को पूरी हो गई है. इस बार कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न हो रहा है. आखिरी चरण की मतदान प्रक्रिया 1 जून है. वहीं सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें- 'रिश्वतखोर जंलराज और दलदल पार्टी', जेपी नड्डा ने Bihar के अररिया में समझाया RJD का मतलब