'रिश्वतखोर जंलराज और दलदल पार्टी', जेपी नड्डा ने Bihar के अररिया में समझाया RJD का मतलब

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने पार्टी को रिश्वतखोर जंलराज और दलदल पार्टी बताया.

    'रिश्वतखोर जंलराज और दलदल पार्टी', जेपी नड्डा ने Bihar के अररिया में समझाया RJD का मतलब
    JP Nadda/ Twitter

    अररिया (बिहार): लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बिहार के अररिया में एक चुनावी जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. राजद को रिश्वतखोर जंगलराज दलदल पार्टी कही.

    जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह राजद क्या है? यह रिश्वतखोरी, जंगल राज और दलदल से भरा है. आर का मतलब रिश्वतखोरी (रिश्वतखोरी), जे का मतलब जंगल राज और डी का मतलब दलदल है. यहीं पर वे समाप्त हो गए हैं." 

    जयप्रकाश नारायण के आंदोलन का किया जिक्र

    जेपी नड्डा ने राजद और कांग्रेस के बीच राजनीतिक गठबंधन पर चिंता व्यक्त की, जिसे उन्होंने जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान पार्टी के मूल आदर्शों से बदलाव के रूप में देखा. उन्होंने कहा, "1975 में, मैं 15 साल का था जब मैं जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर उनके आंदोलन में कूद गया था. मैने उस समय लालू प्रसाद जैसे लोगों की भागीदारी देखी है. मैंने तब भी आंदोलन देखा था और आज  जब मैं लालू के आंदोलन को देखता हूं. लालू जी बेटे बेटे तेजस्वी और राहुल गांधी को मटन बनाना सिखा रहे हैं. मुझे आश्चर्य होता है कि ये कैसा गठबंधन है? पक्षपात, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में डूबे, अब खुद उन कांग्रेस सदस्यों के साथ मिल गए हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ी थी?'' यह कैसी स्थिति हो गई है?''

    यह भी पढे़ं : 'जिन्होंने अपनों को खोया, उनके प्रति सहानुभूति', Covishield पर AstraZeneca का तर्क अब क्यों?

    बीजेपी के आयुष्मान योजना के बारे में बताया 

    नड्डा ने विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से भारत के नागरिकों के कल्याण में सुधार के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रयासों को लेकर बताया. उन्होंने कहा, "आयुष्मान भारत के माध्यम से, 10 करोड़, 74 लाख परिवारों, 55 करोड़ लोगों और भारत की 40 प्रतिशत आबादी, ज्यादातर गरीबों को 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया जाता है. किसी को भी ट्रांसजेंडर समुदाय की चिंता नहीं थी. प्रधानमंत्री मोदी ने उनको आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया.” 

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को समान बीमा लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ''आने वाले समय में पीएम मोदी 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा देने की योजना बना रहे हैं.''

    बिहार के सभी 7 चरणों में चुनाव 

    बता दें 40 संसदीय सीटों वाले बिहार में सातों चरण के चुनाव में मतदान होने हैं.शुरुआती दो चरणों में देशभर के 190 सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. अब तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को है. वहीं सभी 543 लोकसभी सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें- गुजरात में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, कहा- ‘हिंदू समाज को विभाजित करने में लगी है पार्टी’