PM मोदी श्रील प्रभुपाद के जयंती समारोह में करेंगे शिरकत, सिक्के और डाक टिकट करेंगे जारी

    PM मोदी श्रील प्रभुपाद के जयंती समारोह में करेंगे शिरकत, सिक्के और डाक टिकट करेंगे जारी

    नई दिल्ली, भारत 24 डिजिटल डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज यानी 8 फरवरी को दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम आध्यात्मिक गुरु आचार्य श्रील प्रभुपाद की 150वीं जयंती  (Srila Prabhupada Jayanti) के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के सहभागी बनने के लिये देश विदेश से वैष्णव आचार्य एवं साधुजन आयेंगे और कार्यक्रम की व्यवस्था में गौडीय मिशन हौजखास के जिम्मे रहेगी.

    डाक टिकट जारी करेंगे पीएम 

    कार्यक्रम के बारे में गौड़ीय मिशन के अध्यक्ष भक्ति सुंदर सन्यासी महाराज ने बताया कि श्रील प्रभुपाद की 150वीं जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कार्यक्रम में आना हम सब के लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है. पीएम इस अवसर पर श्रील प्रभुपाद को समर्पित सिक्के और डाक टिकट का विमोचन अपने करकमलों से करेंगे. साथ ही श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, श्री रमण विहारी गौड़ीय मठ और श्री गौड़ीय संघ दिल्ली के संतगण का सहयोग रहेगा.

    कौन थे आचार्य श्रील प्रभुपाद? 

    आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव मत के मूलभूत सिद्धांतों के संरक्षण और प्रसार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गौड़ीय मिशन ने श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं और वैष्णववाद की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया भर में प्रचारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.आचार्य श्रील प्रभुपाद ने हरिनाम कीर्तन से मानव कल्याण का रास्ता जन जन तक पहुंचाया. हरे कृष्णा आंदोलन उन्हीं की देन है.