आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जैसे ही पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की, फैंस खुशी से झूम उठे. लेकिन ट्रॉफी के साथ-साथ अब एक और चीज़ चर्चा में आ गई है. टीवी एक्टर नकुल मेहता की वो वायरल वीडियो जिसमें उन्होंने जीत के पहले जोश में बड़ी-बड़ी बातें कह दी थीं. RCB के कट्टर फैन नकुल ने उस वीडियो में यहां तक कह डाला कि अगर बेंगलुरु की टीम जीत गई, तो वो विजय माल्या का कर्ज तक चुका देंगे! अब जब टीम सच में चैंपियन बन गई है, तो लोग उनसे पूछने लगे हैं. अब क्या प्लान है?
"बस भावनाओं में बह गया था..."
विराट कोहली के जबरदस्त फैन माने जाने वाले नकुल मेहता ने पूरे सीजन RCB को सपोर्ट किया. फाइनल से पहले एक वीडियो में उन्होंने कहा था, अगर RCB ट्रॉफी जीतती है तो मैं कन्नड़ सीखकर इस वीडियो को री-शूट करूंगा, विराट कोहली का मंदिर बनवाऊंगा और विजय माल्या का सारा कर्ज भी चुका दूंगा. हालांकि बात को संभालते हुए नकुल ने तुरंत बाद कहा, "यार ये तो मैं फ्लो में बोल गया... लेकिन मेरी भावनाएं असली हैं."
RCB की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मची हलचल
अब जब RCB ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है, तो नकुल मेहता के फैंस और बाकी सोशल मीडिया यूज़र्स उनके पुराने वीडियो को फिर से शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग मज़े ले रहे हैं, तो कुछ उनसे पूछ रहे हैं, “अब मंदिर कब बनवा रहे हो?” और “माल्या का कर्ज चुकाने की ईएमआई कब से चालू हो रही है?”
कुल मिलाकर यह वीडियो बना जीत की हंसी-खुशी का हिस्सा
RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद नकुल मेहता की यह वीडियो और बयान सिर्फ सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का हिस्सा बनकर रह गया है, लेकिन इससे यह ज़रूर साफ है कि टीम की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है और विराट कोहली के लिए लोगों की दीवानगी किस हद तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या बिग-बॉस 19 शो का हिस्सा होंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी? सोशल मीडिया पर उठा ये सवाल