जयपुर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. जयपुर में एक बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए वेंस ने मुस्कुराते हुए कहा, “भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी हैं!” यह सुनकर श्रोता भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
वेंस भारत की ऊर्जा, संस्कृति और विरासत से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे "जीवंतता से भरपूर" बताया. उन्होंने अमेरिका-भारत रिश्तों को लेकर भी बड़े संकेत दिए—शायद दोनों देशों के बीच जल्द ही ट्रेड एग्रीमेंट देखने को मिल सकता है.
आमेर फोर्ट में शाही स्वागत, बेटी को गोद में लिए दिखे वेंस
जयपुर यात्रा की शुरुआत वेंस और उनके परिवार के लिए किसी रॉयल एक्सपीरियंस से कम नहीं रही. मंगलवार सुबह वे अपनी पत्नी उषा वेंस, बेटों विवेक, इवान और नन्हीं बेटी मीराबेल के साथ आमेर फोर्ट पहुंचे. बेटी को गोद में उठाए हुए वेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
चंदा और पुष्पा नाम की हाथियों ने फोर्ट के प्रवेश द्वार पर मेहमानों का स्वागत किया. कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया नृत्य के माध्यम से राजस्थान की परंपराओं को वेंस के सामने पेश किया गया. फोर्ट में उन्होंने शीश महल, दीवान-ए-आम, गणेश पोल और मान सिंह महल को करीब से देखा और राजस्थानी विरासत की तारीफ की.
रामबाग पैलेस में ठहराव, नंगे पांव की मॉर्निंग वॉक
वेंस परिवार इन दिनों रामबाग पैलेस में ठहरा हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे, वेंस सादगी से भरे अंदाज़ में नंगे पांव गार्डन में टहलते दिखे. उन्होंने परिवार संग ब्रेकफास्ट किया और फिर आमेर फोर्ट की ओर रवाना हुए.
भारत में वो भावना है जो बाकी देशों में नहीं- वेंस
समिट के दौरान वेंस ने भारत की जीवंतता की तुलना दुनिया के अन्य देशों से करते हुए कहा, “दूसरे देशों में एकरसता महसूस होती है, लेकिन भारत में हर जगह एक अलग तरह की ऊर्जा है. यहां नई इमारतें, नया विकास और नए विचारों की बुनियाद दिखती है. भारतीय होने का गर्व हर चेहरे पर झलकता है.”
भारत-अमेरिका के बीच बड़े ट्रेड समझौते के संकेत
वेंस ने इस बात के संकेत दिए कि अमेरिका और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौता जल्द हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई उनकी चर्चा सकारात्मक रही है और टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर अच्छी प्रगति हुई है. उन्होंने यह भी माना कि मोदी "बहुत ही टफ नेगोशिएटर" हैं और भारतीय इंडस्ट्री के हितों के लिए पूरी ताकत से लड़ते हैं.
भारत यात्रा का खास रिश्ता – पारिवारिक जुड़ाव
वेंस ने भावुक होकर बताया कि यह भारत यात्रा उनके लिए निजी रूप से भी खास है, क्योंकि उनकी पत्नी के माता-पिता यहीं पैदा हुए थे. उन्होंने भारत की परंपराओं, स्थापत्य कला और समृद्ध इतिहास की सराहना करते हुए कहा, “भारत में अतीत के लिए सम्मान और भविष्य के लिए समर्पण—यही इस देश को खास बनाता है.”
ये भी पढ़ें- 'नेशनल हेराल्ड की लूट' लिखा बैग लेकर संसद पहुंची बांसुरी स्वराज, ED की चार्जशीट के बाद गरमाया मामला