Lok Sabha Elections 2024
आखिरी चरण के मतदान से पूर्व बीजेपी पार्टी लगातार चुनावी सभाएं कर रही हैं. इस दौरान ओडिशा को लेकर भी बीजेपी जीत का दावा करती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी पार्टी का दावा है कि इस बार ओडिशा में नई सरकार बनने वाली है. अब बीजेपी के इन दावों पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है.
ओडिशा रैली में अमित शाह का दावा
आपको बता दें मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री ओडिशा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 जून के बाद नवीन पटनायक मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि भाजपा 147 सदस्यों वाली विधानसभा में 75 से अधिक सीट हासिल करगी और ओडिशा में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अमित शाह ने ये भी दावा किया था कि राज्य की 21 लोकसभा सीट में से भाजपा 17 पर जीत दर्ज करेगी.
ओडिशा सीएम ने किया पलटवार
अब इस बयान पर ओडिशा के सीएम नवीम पटनायक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ओडिशा में वही हाल होगा जो कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में हुआ था. इस संबंध में उनकी ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. इस वीडियो में उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी की हार का जिक्र किया है. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि मुझे विश्वास है कि ओडिशा में इस चुनाव में भी उनकी प्रतिष्ठा बरकरार रहने वाली है.
बीजेपी के सीएम लेंगे शपथ
वहीं आपको बता दें कि अभी हालही में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भी ओडिशा में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि जल्द ही ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है. क्योंकी सरकार बदल रही है. मैंने कहा है कि ओडिशा में वर्तमान सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है. इसी के साथ पीएम ने यह भी बताते हुए कहा कि 10 जून को ओडिशा में बीजेपी का नया सीएम शपथ लेने वाला है.
यह भी पढ़े: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको AAP ने ठगा नहीं, पंजाब जनसभा में बोले राजनाथ सिंह