वादा करके बुरी फंसी कांग्रेस!, राहुल से 1 लाख रुपए लेने पहुंचीं महिलाएं

    5 जून 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस द्वारा किए गए वादें को पुरा करवाने गरीब महिलाए कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर पहुंची और एक लाख रुपयों की मांग करने लगी.

    Photo: Bharat 24

    नई दिल्लीः 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजें सामने आए. बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. लेकिन अगले ही दिन यानी 5 जून 2024 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस द्वारा किए गए वादें को पुरा करवाने गरीब महिलाए कांग्रेस का गारंटी कार्ड लेकर पहुंची और एक लाख रुपयों की मांग करने लगी.

    अब खाते में आएंगे पैसे

    दरअसल प्रचार प्रसार के दौरान कांग्रेस ने पांच गारंटी देने का वादा किया था. इनमें गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपये यानी साढ़े 8 हजार रुपये हर महीने उनके खाते में डालने का वादा किया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा कि 5 जुलाई को सभी के खाते में साढ़े आठ हजार रुपये खटाखट आएंगे.

    जमा करवाए गारंटी कार्ड

    अब इस कार्ड के साथ 5 जून को कई महिलाएं लखनऊ स्थित कांग्रेस के दफ्तर पहुंची. इनमें शामिल कई महिलाओं ने गारंटी कार्ड पर अपना नाम, पता और नंबर भरकर पार्टी के दफ्तर में जमा भी करा दिया है. ऐसे में कुछ महिलाओं का यह भी कहना है कि उन्हें कांग्रेस के दफ्तर से रसीद भी प्राप्त हुई है.

    पार्टी ने दी थी जिम्मेदारी

    बता दें कि इस चुनाव में पार्टी ने कार्यकर्ताओं को जनता के घर-घर जाकर इस कार्ड को बांटने की जिम्मेदारी सौंपी थी. अभी भी कार्यकर्ताओं द्वारा इन कार्ड को जनता के बीच बांटने का कार्य जारी है.

    विपक्ष ने किया अच्छा प्रदर्शन

    इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके कारण पार्टी में इस समय काफी जोश का माहौल है. I.N.D.I.A को इस चुनाव में 234 सीटें मिली. जबकी कांग्रेस को 99 सीटें हासिल हुई थी. लेकिन भाजपा ने 292 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी में जोरो शोरो से तैयारियों का दौर जारी है.

    यह भी पढ़े: Odisha Vidhan Sabha Elections: ओडिशा में नए सीएम की रेस में सबसे आगे कौन?

    भारत