10 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G45 5G स्मार्टफोन, 16 MP फ्रंट कैमरा और 20W फास्ट चार्जिंग से लैस

    Moto G45 5G Sale Starts: भारतीय बाजार में एक बार फिर से मोटोरोला कंपनी ने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह बजट स्मार्टफोन 5 जी फीचर्स से लैस होने वाला है. हालांकि कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया था

    10 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G45 5G स्मार्टफोन, 16 MP फ्रंट कैमरा और 20W फास्ट चार्जिंग से लैस
    10 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G45 5G स्मार्टफोन- फोटो: सोशल मीडिया

    Moto G45 5G Sale Starts: भारतीय बाजार में एक बार फिर से मोटोरोला कंपनी ने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह बजट स्मार्टफोन 5 जी फीचर्स से लैस होने वाला है. हालांकि कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया था. लेकिन बुधवार से फोन की सेल आधिकारिक तौर पर शुरू हुई है. आइए विस्तार से जानते हैं कीमत और खूबियों की डिटेल्स

    Moto G45 5G Price in india

    बाजार में इस फोनको 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. इच्छुक ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के साथ आप इसे 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत 12 हजार 999 रुपये होगी. आइए खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Moto G45 5G Specifications in india

    इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम के लिए ग्राहक के लिए 1 टीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. बजट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है. वहीं डिवाइस का डिजाइन भी स्लिम होने वाली है.

    लेदर फिनिशींग से लैस

    बता दें कि इस फोन में अपने वीगन लेदर फिनिश, IP52 वाटर रेजिस्टेंस और स्लिम प्रोफाइल के साथ सबसे अलग लुक ऑफर करता है. इसी के साथ ग्राहक को डिवाइस में तीन कलर ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा में खरीदारी करने का ऑप्शन मिलने वाला है. कैमरा की अगर बात की जाए तो 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल रियर कैमरा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है. इसमें 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कई अन्य ब्रांड्स की तरह, मोटोरोला भी स्मार्टफोन के साथ चार्जर बंडल करता है.

    यह भी पढ़े: सैमसंग ने लॉन्च की AI वॉशिंग मशीन, बिजली-पानी और डिटर्जेंट की खपत होगी कम, जानें कितनी होगी कीमत

    भारत