मैं प्रॉस्टिट्यूट हूं जैसा फील करती हूं और फिर कॉन्टेस्ट छोड़ भागी ब्यूटी क्वीन, जानिए क्या है पूरा मामला

    हैदराबाद में चल रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता इस बार विवादों के घेरे में आ गई है. वजह बनी हैं इंग्लैंड की 24 वर्षीय खूबसूरत और आत्मविश्वासी मॉडल मिला मैगी, जिन्होंने मिस वर्ल्ड जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़कर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है.

    Miss World UK Contestant quit show allege show host
    Image Source: Social Media

    हैदराबाद में चल रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता इस बार विवादों के घेरे में आ गई है. वजह बनी हैं इंग्लैंड की 24 वर्षीय खूबसूरत और आत्मविश्वासी मॉडल मिला मैगी, जिन्होंने मिस वर्ल्ड जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़कर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. कॉर्नवाल की रहने वाली मैगी ने पिछले साल मिस इंग्लैंड 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रचा था, लेकिन अब उनका नाम एक और कारण से चर्चा में है — सौंदर्य प्रतियोगिताओं के पीछे छिपी कड़वी हकीकत उजागर करने के लिए.

    'जैसे हम किसी की एंटरटेनमेंट के लिए रखी गई चीज़ हों' – मिला मैगी का आरोप

    मिला मैगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि मिस वर्ल्ड जैसे आयोजनों को जितना भव्य और आदर्शवादी दिखाया जाता है, असल में यह मंच अब भी पुराने ज़माने की सोच से बाहर नहीं निकल पाया है. उन्होंने प्रतियोगिता को 'शोषण का मंच' बताते हुए कहा कि वहां प्रतियोगियों को “प्रॉस्टीट्यूट जैसा महसूस” कराया गया. उन्हें भारी मेकअप, चमकदार गाउन और दिखावटी हाव-भाव अपनाकर पूरे दिन अमीर स्पॉन्सर्स को ‘इंप्रेस’ करने के लिए मजबूर किया जाता था.

    “परफॉर्मिंग मंकीज़ की तरह ट्रीट किया गया”

    मिला के मुताबिक, उन्हें और अन्य प्रतियोगियों को एक डिनर कार्यक्रम में अमीर मेहमानों की टेबल पर बैठाकर उनका मनोरंजन करने के निर्देश दिए गए. हर टेबल पर दो मॉडल बैठतीं और छह मेहमानों को 'एंगेज' करने की जिम्मेदारी उन्हें दी जाती. यह सब उन्हें असहज और अपमानजनक लगा. जब मिला सामाजिक बदलाव, महिलाओं की स्वतंत्रता और बराबरी की बात करना चाहती थीं, तो आयोजकों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया.

    मॉडर्न दिखने वाला मंच, सोच में है पुरानी जंग

    मिला मैगी का कहना है कि मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिता को महिलाओं की आवाज़ बनने की ज़रूरत है, न कि उन्हें एक सजावटी चीज़ बना देने की. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आज भी 1960 और 70 के दशक की मानसिकता में जी रही है. इसमें महिलाओं को केवल “खूबसूरत दिखने” तक सीमित कर दिया गया है. मैगी ने 16 मई को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया.

    इतिहास में पहली बार बीच में छोड़ी प्रतियोगिता

    मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता के 74 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रतिभागी ने मिस वर्ल्ड को इस तरह सार्वजनिक तौर पर बीच में छोड़ा हो. उनकी इस ईमानदारी और साहसिक फैसले की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मैगी की साफगोई की सराहना की है और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में बदलाव की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है.

    मैगी की जगह अब शार्लोट ग्रांट लेंगी हिस्सा

    मैगी के हटने के बाद इंग्लैंड की ओर से अब 25 साल की शार्लोट ग्रांट मिस वर्ल्ड फाइनल में भाग लेंगी. मिस इंग्लैंड की निदेशक एंजी बीस्ले ने मैगी के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य और आत्म-सम्मान पहले आता है.”

    यह भी पढ़ें: 'हमें पाकिस्तान के साथ जंग में कोई दिलचस्पी नहीं', आतंकवाद पर बोले शशि थरूर- अब हम चुप नहीं बैठेंगे