Microsoft Outage का यह शख्स जिम्मेदार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया खुलासा

    Microsoft Outage Viral: माइक्रोसॉफ्ट के एक अपडेट ने बैंकिंग से लेकर कई सेक्टर्स को परेशानी में डाल दिया था. यहां तक की सफर करने वाले यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा

    Microsoft Outage का यह शख्स जिम्मेदार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया खुलासा
    Microsoft Outage का यह शख्स जिम्मेदार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया खुलासा- Photo: Social Media

    Microsoft Outage Viral Post:

    नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट के एक अपडेट ने बैंकिंग से लेकर कई सेक्टर्स को परेशानी में डाल दिया था. यहां तक की सफर करने वाले यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट में एक शख्य ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी ली है.

    एलन मस्क से की नौकरी की मां

    बता दें कि Vincent Flibustie नाम से एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया था. इस ट्वीट के साथ-साथ उन्होंने एक्स के सीईओ एलन मस्क से नौकरी की भी मांग कर डाली. बता दें कि शख्स ने लिखा कि क्राउडस्ट्राइक में उनका आज पहला दिन है. उनके छोटे से अपडेट को रोलआउट करने के बाद वो दोपहर की छुट्टी ले रहे हैं.

    फेक है यह फोटो

    इस शख्स के अकाउंट से किया गया यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल शख्स ने फेक फोटो के साथ क्राउडस्ट्राइक में बैठे हुए अपना एक एडिटेड फोटो भी शेयर किया. वहीं पोस्ट शेयर होने के बाद यह तुरंत वायरल हो गया. अब तक इस पोस्ट में 4.2 लाख लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.

    इसके अलावा विन्सेंट एलन मस्क को टैग करते हुए कहते हैं कि क्या आपके पास मेरे लिए नौकरी है. मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है. विन्सेंट कहते हैं कि उन्हें इसलिए जॉब से बाहर निकाला जाता है क्योंकि उन्होंने एक क्राउडस्ट्राइक के कोड में एक लाइन बदली थी और यही वजह थी कि उनकी नौकरी भी चली गई.

    यह भी पढ़े: Microsoft का एक अपडेट और बंद हुई रेलवे से लेकर एयरलाइंस और बैंकिंग की सेवाएं, जानें क्या है CrowdStrike

    भारत