Microsoft का एक अपडेट और बंद हुई रेलवे से लेकर एयरलाइंस और बैंकिंग की सेवाएं, जानें क्या है CrowdStrike

    आप सभी न प्राकृतिक आपदा के बारे में जरुर सुना होगा. लेकिन इस समय देशभर में डिजिटल डिजास्टर का सामना सभी आईटी कंपनी से लेकर एयरलाइन तक को करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं

    Microsoft का एक अपडेट और बंद हुई रेलवे से लेकर एयरलाइंस और बैंकिंग की सेवाएं, जानें क्या है CrowdStrike
    Microsoft Outage: फोटोः सोशल मीडिया

    Microsoft Outage:

    नई दिल्लीः आप सभी न प्राकृतिक आपदा के बारे में जरुर सुना होगा. लेकिन इस समय देशभर में डिजिटल डिजास्टर का सामना सभी आईटी कंपनी से लेकर एयरलाइन तक को करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं माइक्रोसोफ्ट सॉफ्टवेयर अपडेट की. जिसने इस समय सभी के सिस्टम को हिला कर रख डाला है.

    कई सेक्टर्स हो रहे प्रभावित

    माइक्रोसॉफ्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह समस्या एक अपडेट के कारण हुई. इस एक अपडेट ने एविएशन, स्टॉक एक्सचेंज, आईटी, रेलवे और मीडिया हाउसेस के साथ-साथ बैंकिंग सेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है.

    एयपरपोर्ट पर हो रही समस्या

    इस अपडेट के कारण लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ा. यहां तक की कई एयरलाइंस कंपनियों को फ्लाइट तक कैंसिल करवानी पड़ी. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर यह समस्या ने कंपनियों पर इतना प्रभाव क्यों डाला है.

    क्यों हो रही समस्या

    सबसे पहले यह जानने की जरुरत है कि आखिर यह समस्या हुई क्यों? तो बता दें क इस समस्या को माइक्रोसॉफ्ट में आए एक अपडेट बताया जा रहा है. इस अपडेट को Crowdstrike ने जारी किया था. क्राउडस्ट्राइक साइबर सिक्योरिटी की फर्म है. यह दुनियाभर में बड़ी कंपनियों के साथ काम करती है. अब इस कंपनी का आखिर काम क्या है और क्यों इतना प्रभावित हुआ यह सब तो बता दें कि क्राउडस्ट्राइक का कार्य सिर्फ इतना सा है कि यह अपने क्लाइंट्स को डेटा चोरी, साइबर अटैक या फिर हैकिंक की जानकारी और उससे कैसे बचाना चाहिए इसकी जानकारी पेश करती है.

    माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने दी जानकारी

    माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने कहा, "कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं और यूजर्स को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक को टेक्नीकल सपोर्ट दे रहे हैं.

    यह भी पढ़े: Whatsapp Update: व्हाट्सएप में एक और दिलचस्प फीचर, जो आपको दोस्तों के और करीब लाएगा

    भारत