11 सिंतबर को लॉन्च होगी MG Windsor Ev, प्री-बुकिंग हुई शुरू, एक चार्ज में चलेगी 450KM

    MG Windsor Ev launching: MG मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई कार MPV विंडसर ईवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स ग्राहक को मिलने वाले हैं.

    11 सिंतबर को लॉन्च होगी MG Windsor Ev, प्री-बुकिंग हुई शुरू, एक चार्ज में चलेगी 450KM
    11 सिंतबर को लॉन्च होगी MG Windsor Ev, प्री-बुकिंग हुई शुरू, एक चार्ज में चलेगी 450KM फोटोः सोशल मीडिया

    MG Windsor Ev Launching in india: MG मोटर भारतीय बाजार में अपनी नई कार MPV विंडसर ईवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स ग्राहक को मिलने वाले हैं. वहीं कुछ डीलर्स ने इस कार की प्री-बुकिंग करना शुरू कर दिया है. अगर आपको इस कार की लॉन्चिंग का था इंतजार तो आप भी करवा सकते हैं इसे प्री-बुक. आइए डिटेल में जानते हैं कीमत से लेकर खूबियों के बारे में सब कुछ.

    MG Windsor Ev Price In India

    आधिकारिक तौर पर कंपनी ओर से कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इस कार को 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस कीमत में आपको काफी शानदार फीचर्स जैसे- एक चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज से लेकर कई खूबियों से लैस होने वाली है यह कार.

    यह भी पढ़े: फुल फेस या फिर हाफ फेस हेलमेट, जानें कौन सा रहेगा सबसे ज्यादा सुरक्षित?

    कैसी होंगी खूबियां

    जैसा की बताया कि सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज ग्राहक को मिलने वाली है. साथ ही कंपनी ने हालही में इसका टीजर रिलीज किया था. जिसमें 15.6 इंच की स्क्रीन नैविगेशन साथ ही इंफोटेनमेंट को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में वीइकल सेटिंग्स को बारीकी से अडजस्ट करने का ऑप्शन दिया गया है. 15.65 इंच के ग्रैंड व्यू टच डिस्प्ले के जरिये कार के अंदर एंटरटेनमेंट, गेमिंग और लर्निंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने की कोशिश की जा रही है.

    इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ और एयरो लॉन्च रियर सीट के बाद अब एमजी विंडसर ईवी के बारे में पता चला है कि इसमें सेगमेंट में सबसे बड़ा 15.6 इंच का ग्रैंड व्यू टच डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इससे थिएटर का एक्सपीरिएंस आपको कार में ही मिल सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको 11 सितंबर तक का इंतजार करना होगा.

     यह भी देखें: 

    भारत