उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के ननूरखेड़ा में होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रैली परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने होमगार्ड जवानों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति राशि के चेक भी प्रदान किए.
CM धामी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2024 एवं विभागीय कैलेंडर 2025 का विमोचन भी किया. उन्होंने घोषणा की कि नौ हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर ड्यूटी करने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को पुलिस कर्मियों एवं एसडीआरएफ की भांति प्रतिदिन प्रति जवान 200 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सीएम धामी ने कहा, "एसडीआरएफ जवानों के साथ प्रशिक्षित होमगार्ड की तैनाती की स्थिति में प्रति जवान प्रतिदिन 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. होमगार्ड विभाग के राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को हर तीन साल में दिया जाने वाला वर्दी भत्ता हर साल दिया जाएगा. 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले प्रत्येक होमगार्ड को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में होमगार्ड कल्याण कोष से 50 हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी."
धामी ने किया ये बड़ा ऐलान
सभी जवानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र सेवा का अनूठा उदाहरण अगर कहीं देखने को मिलता है तो वह जवानों में देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि "होमगार्ड्स संगठन राज्य में सामाजिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है. वे हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर रहते हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियंत्रण, चारधाम यात्रा, कुंभ मेला और कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में भी होमगार्ड्स जवान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी वे जरूरत पड़ने पर हमेशा तैयार रहते हैं. हमारे ये जवान 'जहां कम, वहां हम ज्यादा' की भावना के साथ काम करते हैं."
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जवानों के साहस और समर्पण का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने उनके कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए कई फैसले लिए हैं. धामी ने कहा कि प्रेमनगर, देहरादून में अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हमारे होमगार्ड्स को शस्त्र प्रशिक्षण में लाभ मिलेगा और सेना के जवानों की तर्ज पर होमगार्ड्स के लिए "सीएसडी कैंटीन की सुविधा" भी शुरू की गई है. उन्होंने कहा, "होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय भी हमारी सरकार ने लिया है. महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश देने का ऐतिहासिक निर्णय भी हमारी सरकार ने लिया है.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने सशस्त्र बलों को दी श्रद्धांजलि, लोगों से की ये अपील