नई दिल्लीः शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सशस्त्र बलों को उनकी 'वीरता और देशभक्ति' के लिए श्रद्धांजलि दी और लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का आग्रह किया.
शाह ने एक्स पर किया पोस्ट
एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हमारे सशस्त्र बलों के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि. अपनी वीरता और देशभक्ति के साथ हमारे शहीदों ने हमारे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथाएं रची हैं."
पोस्ट में आगे लिखा है, "मेरी सभी से अपील है कि हमारे बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दें." इस अवसर पर गृह मंत्री शाह को सैनिक कल्याण और पुनर्वास गुजरात राज्य द्वारा एक लघु ध्वज देकर सम्मानित भी किया गया. गृह मंत्री शाह ने उसी पोस्ट में कहा, "इस अवसर पर मुझे लघु ध्वज देकर सम्मानित करने के लिए सैनिक कल्याण और पुनर्वास गुजरात राज्य के प्रतिनिधिमंडल को मेरा हार्दिक धन्यवाद."
Tributes to the immortal martyrs of our armed forces on #ArmedForcesFlagDay. With their valor and patriotism, our martyrs have created everlasting sagas of supreme sacrifice to protect the honor of our nation.
— Amit Shah (@AmitShah) December 7, 2024
My heartfelt thanks to the delegation of Sainik Welfare and… pic.twitter.com/kQqeHrhmGi
प्रधानमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साहसी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान देने का आग्रह किया. एक्स पर एक पोस्ट में सशस्त्र बलों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे साहसी सैनिकों की वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान को सलाम करने के बारे में है. उनकी बहादुरी हमें प्रेरित करती है, उनका बलिदान हमें विनम्र बनाता है और उनका समर्पण हमें सुरक्षित रखता है. आइए सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में भी योगदान दें."
एक रक्षा अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सशस्त्र सेना झंडा लगाया. भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शनिवार को थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दिया. पोस्ट में लिखा है, "सशस्त्र सेना झंडा दिवस की पूर्व संध्या पर थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना की ओर से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दिया. इस अवसर पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव ने सीओएएस को सशस्त्र सेना झंडा पहनाया."
ये भी पढ़ेंः राजस्थान: 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायकों के सम्मान में फहराया गया 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज