Meerut News: शादी के महज तीन महीने बाद एक युवक की जिंदगी एक ऐसे तूफान से घिर गई, जिसने उसकी पूरी दुनिया ही पलट दी. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया, जो उसे पूरी तरह से चौंका देने वाला था. इसके बाद जब उसने इस मुद्दे पर सवाल उठाए, तो विवाद बढ़ गया और मामला गंभीर हो गया.
कहां का है मामला?
यह घटना उत्तर प्रदेश के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र से सामने आई है. युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी ने शादी के तीन महीने बाद एक बेटी को जन्म दिया, जिससे उनके रिश्ते में तनाव आ गया.
भारी विवाद और धमकी
युवक का आरोप है कि जब उसने इस बारे में पत्नी से सवाल किया, तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. महिला ने कहा, "चुप रहो वरना काटकर ड्रम में भर दूंगी!" इसके बाद एक और गंभीर घटना घटी. युवक का कहना है कि जब वह किसी काम से बाहर गया, तो लौटने पर उसकी पत्नी घर से गायब थी और घर में रखे 30 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे.
पत्नी और ससुरालवालों पर आरोप
इसके अलावा, युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने अपने भाई और परिजनों को बुलाकर उसके साथ हाथापाई की. अब युवक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है और जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: बैलेंस चेक करने की लिमिट, ऑटो-पे का बदलेगा समय, 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम, जानें सबकुछ