lok sabha election 2024 exit poll
नई दिल्ली: 140 करोड़ देशवासियों को इस वक्त सिर्फ और सिर्फ 4 जून 2024 का इंतजार है. 50 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. जब 18वीं लोकसभा की 542 सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे. जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि देश में नई सरकार किसकी बनेगी. हालांकि कल आखिरी चरण का चुनाव खत्म होने के बाद तमाम एजेंसियों के EXIT POLL भी सामने आए. जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. अंक ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश की तरफ से भी 2024 चुनाव को लेकर विस्तृत आकलन किया गया है. हालांकि ये केवल आकलन एवम् भविष्यवाणी है, शाश्वत सत्य नहीं. हम बीजेपी, कांग्रेस के सीटों की संख्या के साथ साथ. NDA के घटक दलों और अन्य राजनीतिक पार्टियों की स्थिति पर चर्चा करेंगे. साथ ही हम जानेंगे किन उम्मीदवारों के सामने जीत की चुनौती है और कौन से उम्मीदवार आसानी से चुनाव जीत सकते हैं.
डॉ. कुमार गणेश का आकलन
डॉ. कुमार गणेश पार्टीवार आंकड़े पेश करते हुए बताते हैं कि बीजेपी को 261, कांग्रेस को 76, तृणमूल कांग्रेस को 30, समाजवादी पार्टी को 12, बहुजन समाज पार्टी को 1, शिवसेना (शिंदे गुट) को 6, जेडीयू को 13, एलजेपी (आर) को 4, आरजेडी को 8, आरएलपी (राजस्थान) को 1, सीपीआई (एमएल) को 2, सीपीआई को 3, आरएलडी को 2 आरएसपी (केरला) को 1, टीडीपी को 5, वाईएसआरसीपी को 17, आईयूएमएल को 3, एजेपी (असम) को 1, यूडीएफ को 2, अपना दल (एस) को 2, एसबीएसपी (यूपी) को 1, एनसीपी (एपी) को 3, आरएसपी (महाराष्ट्र) को 1, एनसीपी (एसपी) को 8, शिवसेना (उद्धव गुट) को 10, डीएमके को 17, एआईएडीएमके को 12, वीसीके (तमिलनाडु) को 1, एसडीपीआई (तमिलनाडु) को 1, बीजेडी को 9, एनपीपी को 1, एमएनएफ को 1, आम आदमी पार्टी (आप) को 12, जेकेएनसी को 2, पीडीपी को 1, जेएमएम को 2, बीआरएस को 4, एआईएमआईएम को 1 सीट मिलने का कुल योग है.
एनडीए को जहां कुल 300 सीट मिलने की बात कही है.
हालांकि उन्होंने 5 फीसदी मॉर्जिन ऑफ एरर (त्रुटि परिलाभ) की बात कही है. और कहा है कि यह उच्च अवस्था में रहता है और सबसे बड़े दल के साथ रहता है. इसका तात्पर्य यह है कि कुल लोकसभा सीटों में से 5 फीसदी अर्थात 27 सीट जो कि सबसे बड़े दल भाजपा के खाते में जुड़ेंगी. इस कारण भाजपा की कुल सीटें 261 से 288 के बीच रह सकती हैं.
यह भी पढ़ें- आंकड़ों का गणित, कितनी पक्की जीत - अंकों की चाल क्या है राज्यों का हाल ? अंक ज्योतिषी डॉ कुमार गणेश की भविष्यवाणी