सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले का पावन पुनौरा धाम एक ऐतिहासिक दिन की ओर बढ़ रहा है. माता सीता की जन्मस्थली मानी जाने वाली इस भूमि पर अब भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी नींव आज शुक्रवार को रखी जाएगी. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो संतों के साथ मंच साझा करेंगे. यह कार्यक्रम केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और विकास के नए युग की शुरुआत भी मानी जा रही है.