सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान दौड़ती हुई नजर आई Maruti Evx इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और कब होगी लॉन्च

    Maruti कंपनी जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने इस अपकमिंग कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में इसे भारतीय सड़कों पर भी सपॉट किया गया है

    सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई Maruti Evx इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और भारत में कब तक होगी लॉन्च
    सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आई Maruti Evx इलेक्ट्रिक कार- फोटोः ANI

    Maruti Evx Launching in india

    नई दिल्लीः Maruti कंपनी जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने इस अपकमिंग कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में इसे भारतीय सड़कों पर भी सपॉट किया गया है. पिछले साल इस कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. आइए जानते हैं कि ग्राहक को इस अपकमिंग कार में क्या कुछ खास मिलने वाला है.

    कब होगी भारत में लॉन्च?

    ग्राहक को इस कार में 60kwh बैटरी पैक मिलने वाला है. इस बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर तक की रेंज को तय किया जा सकता है. इसी के साथ सिंगल मोटर FWD और डुअल मोटर AWD दोनों ऑप्शन्स में अवेलेबल होने वाली है. वहीं कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर आधिकारीक तौर पर घोषणा नहीं की है. लेकिन अगले साल यानी 2025 तक इस कार के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.

    यह फीचर्स हो सकते हैं पेश

    बता दें कि इस कार में एक स्पोर्टी X-आकार का फ्रंट फेशिया दिया गया है. इसी के साथ डबल LED DRLs देखने को मिल सकता है. जो प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के किनारे दिया गया है.  कार के पीछे की तरफ लाइटिंग एलिमेंट को एक समान डिजाइन किया गया है. पूरे बॉडी पर पैनलिंग की गई है, जो काफी शानदार लगता है.

    सेफ्टी में खास है यह कार

    सेफ्टी में भी यह कार खास होने वाली है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी कंपनी ने फ्रंट और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ कार में 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा मॉनिटर भी इसमें पेश किया है.  वहीं ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इस कार में मिलने वाले हैं.

    यह होंगे अन्य फीचर्स

    सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें रडार और कैमरा आधारित ADAS फीचर को भी जोड़ा है. कनेक्टिवीटी के लिहाज से अगर देखा जाए तो इसमें वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटीलेटिड सीट्स, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स को इस कार में पेश किया है.

    यह भी पढ़े: Skoda Octavia का फेसलिफ्ट वर्जन होगा भारत में लॉन्च- होंगे पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स

    भारत