Skoda Octavia facelift
नई दिल्लीः अगर आप एक कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, और वो भी ऐसी कार जो 5 सीटर तो कम से कम हो, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी Skoda कंपनी भारत में जल्द ही एक ऐसी कार को लॉन्च करने वाली है. जो आपकी इन्हीं खूबियों से मेल खाने वाली है. आज हम आपको स्कोडा की इसी अपकमिंग कार के बारे में जानकारी जैसे कीमत और खूबियां बताने आए हैं.
सेडान सेगमेंट में यह कार बहुत खूब
जिस कार की हम आपसे बात कर रहे हैं आप उसे Skoda Octavia facelift के नाम से जान सकते हैं. सेडान सेगमेंट को मार्केट में काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसी कार लग्जूरियस फील के साथ-साथ एक स्मूथ ड्राइव को प्रदान करती है. वहीं स्कोडा की इस अपकमिंग कार में काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.
टूटी हुई सड़कों पर चलाने में मिलेगा शानदार फील
सेडान सेगममेंट कार की अगर खासियत की बात की जाए तो ऐसी कार टूटी हुई सड़कों पर भी हाई कम्फर्ट फील देती हैं. हालांकि Octavia को पहले ही कंपनी ने लॉन्च किया था. लेकिन एक बार फिर से इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. अभी कुछ ही समय पहले कंपनी ने इसका नियोन कलर ऑप्शन पेश किया है. आइए एक नजर इस कार की खूबियों पर भी डाल लेते हैं.
Skoda Octavia facelift in Neon Color Specifications in india
कार को हाई पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर का टर्बो इंजन दिया है. इंजन को लेकर कुछ खासा बदलाव नहीं किए गए हैं. लेकिन कहा जा सकता है कि एक्सटीरियर लुक में कंपनी ने काफी काम किया है.
एक ही कलर में होगा लॉन्च
फिलहाल Parrot Green Neon कलर इस कार में पेश किया है. लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसे और भी ब्राइट कलर्स में पेश कर सकती है. बता दें कि कंपनी ने कार में LED हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलेगी.
कैसी है इंजन परफॉमेंस
इंजन पावर की अगर बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है. फिलहाल भारत में कब तक इस कार को लॉन्च किया जाएगा इसकी आधिकारीक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 तक इस कार को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है. आइए एक नजर कीमत की और भी डाल लेते हैं.
Skoda Octavia facelift की कीमत
इस कार को खरीदने का अगर आप सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच में होने वाली है. हालांकि यह कीमत फेसलिफ्ट वर्जन की होने वाली हैं.
कनेक्टिवीटी के भी कई ऑप्शन्स
अपकमिंग Skoda Facelift में आपको क्रूज कंट्रोल, USB टाइप सी चार्जर और ऑटो AC जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसी के साथ 13 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील भी मिलने वाला है. वहीं Skoda Facelift में कार में हाई स्पीड 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही यह कार इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च होने वाली है.
यह भी पढ़े: भारत में जल्द होगी MG की ‘Windsor’ SUV कार, 360 कैमरा, एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मौजूद, जानें कीमत