कनाडा में सोमवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हैं. इस चुनाव में मौजूदा लिबरल पार्टी के उम्मीदवार व प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney ) का मुकाबला कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवरे (Pierre Poilievre) से है. वोटिंग के बाद आज ही चुनावी नतीजे भी आने शुरू हो जाएंगे. पहला परिणाम शाम 7 बजे से 7:30 बजे के बीच आएगा. अधिकांश परिणाम रात 9:30 बजे जारी किए जाएंगे.
राजनीतिक उत्पन्न के कारण जस्टिन ट्रूडो को देना पड़ा इस्तीफा
पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को उत्पन्न राजनीतिक उथल-पुथल के कारण इस्तीफा देना पड़ा इस्तीफा था. यदि उनकी लिबरल पार्टी को इस्तीफा नहीं मिलता है, तो मार्क कार्नी कनाडा के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता बन जाएंगे.
मार्क कार्नी का कनाडियन लोगों से वादा
लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी ने कनाडियन लोगों से वादा किया है कि संघीय घाटे को कम करो, निम्नतम वर्ग के लिए सीमांत कर की दर को कम करेंगे और पहली बार घर खरीदने वालों के लिए देश में वस्तु एवं सेवा कर को समाप्त करेंगे. कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलिएवरे ने सबसे कम कर स्लैब में 15 प्रतिशत की कटौती करने का वादा किया है.
ये भी पढें:मुगलों की कहानी खत्म! अब NCERT की किताबों में क्या पढ़ेंगे बच्चे? जानिए