ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पारिवारिक विवाद को लेकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) नागेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा, यह घटना थाटीपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुल्लापुर इलाके में सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को हुई.
कुल मिलाकर नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया
सीएसपी सिकरवार ने एएनआई को बताया, "थाटीपुर थाना अंतर्गत दुल्लापुर इलाके में कल रात करीब 12 बजे पारिवारिक विवाद के चलते एक 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कुल मिलाकर नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया."
आरोपी और शिकायतकर्ता रिश्तेदार हैं और एक ही गांव में पास-पास रहते हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं.
आरोपी के पास लाइसेंसी .315 बोर का हथियार है
उन्होंने आगे कहा, ''शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की कि आरोपी का घर तोड़ा जाए, इसलिए नगर निगम और राजस्व अधिकारी से इस बारे में चर्चा की जा रही है. शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा कि आरोपी के पास लाइसेंसी .315 बोर का हथियार है और उसी का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि घटना के बारे में एफएसएल टीम से पता तब चलेगा जब इसे जब्त कर लिया जाएगा.''
शिकायतकर्ताओं ने सड़क भी जाम कर दी थी और एक आवेदन भी दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखी थीं. मांगों को देखते हुए उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जो भी कानूनी मांगें हैं, उनका पालन किया जाएगा. सीएसपी सिकरवार ने कहा, सड़क से नाकाबंदी हटा दी गई और स्थिति सामान्य हो गई.
उन्होंने कहा कि शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं.
यह भी पढे़ं : 'आप क्रिकेट के सच्चे दिग्गज हैं, मेरे आदर्श रहे हैं', राहुल द्रविड़ को लेकर इमोशनल हुए रोहित शर्म