पति को था अफेयर का शक, काट डाली पत्नी की गर्दन, कटा सिर लेकर पहुंचा थाने.. पुलिस को खुद सुनाई खौफनाक वारदात

    बेंगलुरु से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. कर्नाटक की राजधानी के अनकेल इलाके में एक पति ने घरेलू कलह और शक की आग में इतना खौफनाक कदम उठाया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई. 28 वर्षीय आरोपी शंकर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.

    Man Beheads Wife Over Alleged Affair Bengaluru Murder Case
    Image Source: Social Media

    Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. कर्नाटक की राजधानी के अनकेल इलाके में एक पति ने घरेलू कलह और शक की आग में इतना खौफनाक कदम उठाया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई. 28 वर्षीय आरोपी शंकर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर वह कटा हुआ सिर लेकर सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंचा.

    प्यार, शक और गुस्से का अंत

    शंकर और उसकी पत्नी मानसा हाल ही में बेंगलुरु ग्रामीण के हीलालिगे गांव में एक किराए के मकान में रहने आए थे. शंकर पास की किसी जगह काम करता था. 3 जून की रात वह काम पर गया और पत्नी को बताया कि सुबह तक लौटेगा, लेकिन आधी रात को वह अचानक घर लौट आया. घर पहुंचने पर उसने मानसा को किसी और पुरुष के साथ पाया — यही वो पल था जिसने सब कुछ बदल दिया.

    मानसा उसी समय घर छोड़कर चली गई लेकिन इसके बाद भी वो बार-बार घर लौटती रही. हर बार दोनों के बीच झगड़ा होता. पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. मानसा लौटकर आई, और दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई. इस बार शंकर अपना आपा खो बैठा. उसने पत्नी पर हमला कर उसका सिर काट डाला और फिर वही कटा हुआ सिर लेकर सूर्यनगर पुलिस थाने पहुंच गया.

    पुलिस की प्रतिक्रिया

    बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सीके बाबा ने कहा, "कल रात दंपति के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान पति ने अपनी पत्नी मानसा की पिटाई की और उसे भयानक तरीके से मार डाला. उसने उसका सिर काट दिया और फिर उसे पुलिस स्टेशन ले आया और अपना अपराध कबूल कर लिया. हमने अब उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. कथित तौर पर उसका किसी से संबंध था, जिसका पता उसे पिछले हफ्ते काम पर जाने के बाद चला और वह तय समय से पहले वापस आ गया. दंपति का एक बच्चा भी है, वे पिछले हफ्ते से इस घटना को लेकर झगड़ रहे थे. कल फिर से जब वे इस मुद्दे पर झगड़ रहे थे तो इसका नतीजा उसकी हत्या और सिर काटने के रूप में सामने आया."

    ये भी पढ़ें: पति है या जल्लाद! नाखूनों से नोचा, गालों पर थप्पड़ मारे, प्राइवेट पार्ट को.. पत्नी ने सुनाई हैवानियत की दास्तां, दंग रह गई पुलिस