मुंबई हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने 16 जुलाई तक आरोपी मिहिर शाह को पुलिस हिरासत में भेजा

    Mumbai Hit And Run Case: मुंबई वर्ली इलाके में BMW से हुए कार एक्सीडेंट में पुलिस के हाथ अब तक कई सुराग लग चुके हैं. वहीं इस मामले का आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया था. जिसके बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था.

    मुंबई हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने 16 जुलाई तक आरोपी मिहिर शाह को पुलिस हिरासत में भेजा
    मुंबई हिट एंड रन मामले में कोर्ट ने 16 जुलाई तक आरोपी मिहिर शाह को पुलिस हिरासत में भेजा- फोटोः ANI

    Mumbai Hit And Run Case

    महाराष्ट्रः मुंबई वर्ली इलाके में BMW से हुए कार एक्सीडेंट में पुलिस के हाथ अब तक कई सुराग लग चुके हैं. वहीं इस मामले का आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया था. जिसके बाद बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया था.

    मिहिर शाह को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

    वहीं इस मामले के बाद आरोपी मिहिर शाह को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां उसे 16 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में पुलिस के हाथों सीसीटीवी फुटेज का सुराग भी हाथों लगा है.

    पुलिस ने किए बड़े खुलासे

    बता दें कि अब तक कई बड़े खुलासे पुलिस ने इस मामले में किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुस पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मिहिर शाह ने नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिया था. अब इस नंबर प्लेट की भी तलाश में पुलिस जुटी है.

    शिवसेना ने लिया एक्शन

    मुंबई हिट एंड रन मामले में शिवसेना शिंदे गुट पार्टी के नेता राजेश शाह के बेटे का नाम सामने आया है. हालांकि इस घटना के बाद आरोपी मिहिर शाह और ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने शिवसेना नेता को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं बुधवार को शिवसेना नेता पर पार्टी ने एक्शन लेते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया है.

    पुलिस ने की टीमें तैयार

    इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मिहिर शाह फरार हो गया था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 14 टीमें बनाई थीं. पुलिस ने मामले में कथित संलिप्तता के लिए राजऋषि सिंह बिदावत और मिहिर के पिता राजेश शाह को गिरफ्तार किया.

    यह भी पढ़े: मुंबई वर्ली हिट एंड रन मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी राजेश शाह को शिवसेना (S) के उपनेता पद से हटाया

    भारत